scriptIMD Rain Alert: 27-28 और 29 जुलाई को इन राज्यों में अगले तीन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | IMD Rain Alert: There will be heavy rain in these states on 27-28 and 29 July, mausam vibhag has issued an alert | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Rain Alert: 27-28 और 29 जुलाई को इन राज्यों में अगले तीन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज़ सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।

भारतJul 26, 2025 / 06:01 pm

Ashib Khan

छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी (photo-patrika)

छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
(photo-patrika)

IMD Rain Alert: देश के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड के केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। इससे गांव के कई घर और वाहन मलबे में दब गए। वहीं मौसम विभाग अपना नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड पर दबाव के प्रभाव के कारण, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, मराठवाड़ा में 26 जुलाई, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र में 26-27 और पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर, 26 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 26 से 30 जुलाई के दौरान एमपी, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

बंगाल और सिक्किम में भी होगी भारी बारिश

27 जुलाई को विदर्भ, 26 से 28 जुलाई, 31 जुलाई और 1 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 29 से 31 जुलाई के दौरान झारखंड, 31 जुलाई को ओडिशा, 28 और 29 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। 

26-29 के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में होगी बारिश

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक 27 जुलाई को तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 27 से 30 जुलाई के दौरान केरल और माहे, 26 से 1 अगस्त के बीच तटीय कर्नाटक और 26 से 29 जुलाई के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होगी। 

40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज़ सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है। वहीं अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा तेलंगाना में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Hindi News / National News / IMD Rain Alert: 27-28 और 29 जुलाई को इन राज्यों में अगले तीन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो