scriptDGCA ने एयर इंडिया के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, एयरलाइन को थमाए 4 नोटिस | DGCA took big action against Air India, issued 4 notices to the airline | Patrika News
राष्ट्रीय

DGCA ने एयर इंडिया के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, एयरलाइन को थमाए 4 नोटिस

Air India: एयरलाइन ने कहा कि वह एयर इंडिया द्वारा पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित नियामक से इन नोटिसों की प्राप्ति की पुष्टि करती है।

भारतJul 24, 2025 / 04:56 pm

Ashib Khan

Air India Plane (Photo-IANS)

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइंस को चार कारण बताओ नोटिस जारी किए है। दरअसल, ये नोटिस पिछले एक साल में एयर इंडिया को चालक दल की थकान प्रबंधन और प्रशिक्षण से संबंधित सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजे है। नोटिसों को लेकर एयरलाइन ने कहा कि वह निर्धारित अवधि के दौरान इन नोटिसों का जवाब देगी। 

DGCA ने की आलोचना

बता दें कि विमानन नियामक द्वारा जारी नोटिसों में एयरलाइन की आलोचना की गई है। इन नोटिसों में कुल 29 उल्लंघनों का उल्लेख किया गया है। जिनमें पायलटों को अनिवार्य आराम नहीं दिया जाना, सिम्युलेटर प्रशिक्षण आवश्यकताओं का खराब अनुपालन, उच्च ऊंचाई वाले हवाई अड्डे के लिए प्रशिक्षण का अभाव तथा अपर्याप्त केबिन क्रू के साथ अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरना शामिल है।

चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध-Air India

एयरलाइन ने कहा कि वह एयर इंडिया द्वारा पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित नियामक से इन नोटिसों की प्राप्ति की पुष्टि करती है। वहीं एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा हम निर्धारित अवधि के भीतर इन नोटिसों का जवाब देंगे। हम अपने चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

DGCA ने पिछले हफ्ते दिया था ये निर्देश

बता दें कि पिछले हफ्ते डीजीजीए ने एयरलाइनों को अपने बेड़े में शामिल बोइंग विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र की जांच करने का निर्देश दिया था। दरअसल, यह कदम पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। 

AAIB की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

अहमदाबाद विमान हादसे पर एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्षों में से एक यह था कि दुर्भाग्यपूर्ण बोइंग विमान के दोनों इंजन उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बंद हो गए थे क्योंकि ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी।

जांच के दौरान कोई समस्या नहीं पाई गई-एयर इंडिया

इस बीच एयर इंडिया ने कहा कि उसने अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। एयरलाइन ने कहा कि जांच के दौरान कोई समस्या नहीं पाई गई, जो डीजीसीए द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों के अनुरूप की गई थी।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrash में अब तक

Hindi News / National News / DGCA ने एयर इंडिया के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, एयरलाइन को थमाए 4 नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो