script‘मुझे नहीं लगता कि…’ Ahmedabad plane crash को लेकर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू का बड़ा बयान | Ahmedabad Air India plane crash Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu big statement | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मुझे नहीं लगता कि…’ Ahmedabad plane crash को लेकर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू का बड़ा बयान

Ahmedabad plane Incident: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर नया खुलासा हुआ जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक बड़ा बयान दिया है।

भारतJul 12, 2025 / 03:33 pm

Devika Chatraj

राम मोहन नायडू (ANI)

Ahmedabad Flight Accident: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे (फ्लाइट AI-171) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। इस दुखद घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय मंत्री का बयान

मंत्री नायडू ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह हादसा केवल तकनीकी खराबी तक सीमित है। हम इसकी तह तक जाएंगे और हर पहलू की गहन जांच करेंगे।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस हादसे की निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए प्रतिबद्ध है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने पहले ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया गया कि टेकऑफ के समय विमान की फ्लैप सेटिंग और लैंडिंग गियर की स्थिति सामान्य थी। साथ ही, साजिश या तोड़फोड़ के कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिले।

प्रेस से की बात

राम मोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा न हों। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। यह समिति मौजूदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) और गाइडलाइंस की समीक्षा करेगी, ताकि विमानन सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।”

जानकारी जुटाने में लगी टीम

हादसे की जांच में ब्लैक बॉक्स, जो हॉस्टल की छत पर मिला था, से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद ‘मेडे’ कॉल किया था, लेकिन इसके बाद ATC से संपर्क टूट गया। साथ ही, यह भी सामने आया कि विमान के राइट साइड इंजन की मार्च 2025 में मरम्मत की गई थी।

पीड़ित परिवारों को संवेदना

मंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हादसे में जान गंवाने वालों की कहानियां देखना कष्टदायक है। हमने एयर इंडिया को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।” टाटा समूह ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे में एकमात्र जीवित बचे यात्री, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार, की हालत अब स्थिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की थी।

जांच में जुटी ICAO

केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के प्रोटोकॉल के तहत जांच शुरू की है, और ब्रिटेन सहित अन्य देशों के जांचकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं। इस हादसे ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं, जिसके जवाब जांच पूरी होने के बाद मिलने की उम्मीद है।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrash में अब तक

Hindi News / National News / ‘मुझे नहीं लगता कि…’ Ahmedabad plane crash को लेकर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो