scriptइंसानियत शर्मसार! नाबालिग से दो भाइयों ने सालभर तक किया गैंगरेप, ऐसे खुली पोल | Minor Gang Rape: two brothers raping for one year, she got pregnant | Patrika News
राष्ट्रीय

इंसानियत शर्मसार! नाबालिग से दो भाइयों ने सालभर तक किया गैंगरेप, ऐसे खुली पोल

Odisha Minor Rape: ओडिशा से इंसानियत शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। जगतसिंहपुर में दो भाईयों की क्रूरता ने एक नाबालिग की जिंदगी बर्बाद कर दी। दोनों कई बार बलात्कार किया और पीड़िता को गर्भवती कर दिया।

भुवनेश्वरJul 25, 2025 / 08:35 pm

Shaitan Prajapat

Minor Gang Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

Minor Gang Rape: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसे जिंदा दफनाने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुजंग थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, दो भाइयों, भाग्यधर दास (60) और पंचानन दास (58), पर पिछले एक साल से नाबालिग का बार-बार बलात्कार करने का आरोप है। पीड़िता अब सात माह की गर्भवती है, उस मठ में अक्सर जाती थी, जहां दोनों आरोपी कार्यरत थे।

अपराध छिपाने की क्रूर साजिश

पुलिस के अनुसार, जब आरोपियों को पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला, तो उन्होंने अपने अपराध को छिपाने के लिए उसे जिंदा दफनाने की योजना बनाई। पीड़िता को एक सुनसान जगह पर बुलाया गया, जहां पहले से एक गड्ढा खोदा गया था। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने गर्भपात नहीं करवाया, तो उसे जिंदा दफना दिया जाएगा। इस क्रूरता ने न केवल पीड़िता को डराया, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया।

पंचायत की शर्मनाक भूमिका

पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले को स्थानीय पंचायत के एक पदाधिकारी के सामने उठाया, तो उन्हें पैसे देकर मामले को दबाने की पेशकश की गई। साथ ही, पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी कदम

तिर्तोल के उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) चिन्मय राउत ने बताया कि दोनों भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। तीनों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जगतसिंहपुर में बढ़ते अपराध

यह घटना जिले में चार दिन पहले हुई 18 वर्षीय युवती के सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद सामने आई है। वह पीड़िता अभी जिला मुख्यालय अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। इन घटनाओं ने क्षेत्र में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

Hindi News / National News / इंसानियत शर्मसार! नाबालिग से दो भाइयों ने सालभर तक किया गैंगरेप, ऐसे खुली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो