script‘भारत में नहीं रहते, छोटे देशों का दौरा करते है’, PM मोदी के विदेश दौरों को लेकर CM मान ने कसा तंज | CM Bhagwant Mann took a dig at PM Modi's foreign tours | Patrika News
राष्ट्रीय

‘भारत में नहीं रहते, छोटे देशों का दौरा करते है’, PM मोदी के विदेश दौरों को लेकर CM मान ने कसा तंज

सीएम भगवंत मान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के कूटनीतिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से पाँच देशों की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

चंडीगढ़ पंजाबJul 10, 2025 / 10:51 pm

Ashib Khan

CM मान ने पीएम के विदेश दौरे पर कसा तंज (Photo-IANS)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहीं गए हैं। मुझे लगता है कि वह घाना है। वह वापस आएंगे और उनका स्वागत है। भगवान ही जाने वह किन देशों में जाते रहते हैं, ‘मैग्नेशिया’, ‘गैल्वेइसा’, ‘टार्वेसिया’। वह 140 करोड़ लोगों वाले देश में नहीं रहते। वह ऐसे देशों में जा रहे हैं जहाँ की आबादी 10,000 है और उन्हें वहां ‘सर्वोच्च पुरस्कार’ मिल रहे हैं। यहां 10 हजार लोग एक जेसीबी देखने के लिए इकट्ठा होते हैं… उन्होंने खुद को किस मुसीबत में डाल लिया है।

5 देशों का दौरा कर लौटे पीएम मोदी

बता दें कि सीएम भगवंत मान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के कूटनीतिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से पाँच देशों की यात्रा पूरी कर चुके हैं। वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की यात्रा के बाद भारत लौटे हैं।

कई MOU पर किए हस्ताक्षर

अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और वैश्विक दक्षिण में भारत की भूमिका का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया। कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गईं और कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

घाना की संसद को किया संबोधित

बता दें कि पीएम मोदी की घाना यात्रा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। पीएम मोदी ने घाना की संसद को भी संबोधित किया। घाना में पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। 

त्रिनिदाद और टोबैगो में भी पीएम मोदी को मिला सम्मान

त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, छठी पीढ़ी के प्रवासी समुदाय को ओसीआई कार्ड की पात्रता प्रदान की और स्कूलों को 2,000 लैपटॉप दान किए। उन्हें त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च सम्मान, “द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” से सम्मानित किया गया।

Hindi News / National News / ‘भारत में नहीं रहते, छोटे देशों का दौरा करते है’, PM मोदी के विदेश दौरों को लेकर CM मान ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो