scriptBihar Politics: NDA में सब ठीक! चिराग पासवान ने क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहारी अब और… | Bihar Politics: Everything is fine in NDA! Chirag Paswan targeted Nitish government over crime | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Politics: NDA में सब ठीक! चिराग पासवान ने क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहारी अब और…

Bihar olitics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं के भेंट चढ़ेंगे?

पटनाJul 12, 2025 / 04:22 pm

Ashib Khan

चिराग पासवान ने बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा (Photo-IANS)

Bihar Politics: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदेश में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, बिहार में चिराग पासवान की पार्टी एनडीए का घटक दल है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने ही गठबंधन की सरकार पर सवाल उठाया है। अब कयास लगाए जा रहे है कि एनडीए में क्या सब कुछ ठीक है! क्योंकि इससे पहले भी चिराग पासवान कह चुके हैं कि वे बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 

क्या बोले चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं के भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है।

पटना में दो बड़े कारोबारियों की हुई हत्या

बता दें कि प्रदेश की राजधानी पटना में बदमाशों के हौसेल बुलंद है। पिछले दिनों कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के सामने बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पटना में ही एक और कारोबारी रमाकांत यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी। प्रदेश में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। अब नीतीश सरकार के सहयोगी दल भी बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। 

सियासी गलियारों में उठने लगे सवाल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा अपनी ही सरकार पर बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने पर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सवाल उठने लगे है कि चिराग पासवान क्या करने वाले है और क्या विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सब कुछ ठीक है? 

पहले भी सरकार पर साध चुके है निशाना 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर अपराध को लेकर निशाना साधा है। इससे पहले भी वे मुजफ्फरपुर की दलित बच्ची से रेप होने और पटना के पीएमसीएच समय पर इलाज नहीं होने पर उसकी मौत होने पर भी नीतीश सरकार पर हमला बोला था। इस घटना को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूरा सिस्टम फेल होना बताया था। 

Hindi News / National News / Bihar Politics: NDA में सब ठीक! चिराग पासवान ने क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहारी अब और…

ट्रेंडिंग वीडियो