scriptBihar Bandh: कन्हैया और पप्पू को राहुल गांधी के मंच पर नहीं चढ़ने दिया, हुई फजीहत | Bihar Bandh: Kanhaiya and Pappu were not allowed to go on Rahul Gandhi's stage | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Bandh: कन्हैया और पप्पू को राहुल गांधी के मंच पर नहीं चढ़ने दिया, हुई फजीहत

Bihar Bandh: बिहार बंद के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की गाड़ी पर कन्हैया कुमार और सांसद पप्पू यादव को नहीं चढ़ने दिया।

पटनाJul 09, 2025 / 03:45 pm

Ashib Khan

कन्हैया-पप्पू यादव को गाड़ी पर नहीं चढ़ने दिया (Photo-X)

Bihar Bandh: वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार को बिहार बंद बुलाया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी गाड़ी पर सवार होकर ईसी के ऑफिस के लिए निकले। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित विपक्ष के अन्य नेता मौजूद थे। हालांकि इस दौरान एक घटना और देखने को मिली। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी पर नहीं चढ़ने दिया।

कन्हैया और सांसद पप्पू यादव को नहीं चढ़ने दिया

दरअसल, राहुल गांधी जैसे ही गाड़ी पर सवार हुए। उनके बाद कन्हैया कुमार और सांसद पप्पू यादव भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी पर नहीं चढ़ने दिया। इसके बाद वे गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल चलने लगे। सांसद पप्पू यादव भी गाड़ी के नीचे ही खड़े थे लेकिन राहुल गांधी उन्हें पूछा नहीं और राहुल गांधी गाड़ी पर चढ़ गए।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतार दिया। वहीं पप्पू यादव भी गाड़ी के नीचे खड़े थे। वहीं गाड़ी के नीचे सांसद पप्पू यादव खड़े थे, राहुल गांधी उनके सामने से निकल गए और उनसे पूछा तक नहीं। 
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तेजस्वी यादव का जलवा, गाड़ी पर कन्हैया कुमार और पप्पु यादव को गाड़ी पर नहीं चढ़ने दिया, कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर  सुरक्षा कर्मी  ने जाने से रोका, तेजस्वी को कन्हैया और पप्पु यादव पसंद नहीं है। 
एक अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कन्हैया कुमार को राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव के साथ जाने से रोका गया, वापस लौटे कन्हैया कुमार! राहुल गाँधी को तय करना होगा की कांग्रेस को कांग्रेस में तेजस्वी चाहिए या कन्हैया?
एक यूजर ने लिखा- बिहार वासियों, गर्व से सीना चौड़ा हो गया होगा ना, ये देखकर , तुम्हारा तथाकथित “जननायक”  नेता क्या कमाल कर रहा है! चेहरा  को चमकाने के चक्कर में, फ्रेम खराब होने से  बचाने  के लिए पप्पू यादव और  कन्हैया को मंच पर चढ़ने तक का हक नहीं दिया। वाह, क्या इज्जत है बिहारी के लिए इस “साहबजादे” के दिल में!
एक यूजर ने लिखा- कन्हैया कुमार और पप्पू यादव की खबर पता चली, राहुल गांधी की टीम ने इन्हे मंच पर चढ़ने ही नहीं दिया, ये तो गजब बेइज्जती है यार।

Hindi News / National News / Bihar Bandh: कन्हैया और पप्पू को राहुल गांधी के मंच पर नहीं चढ़ने दिया, हुई फजीहत

ट्रेंडिंग वीडियो