पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी
पन्नू ने एक वीडियो मैसेज शेयर कर यह धमकी दी है। पन्नू ने कहा, कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून पसीने की कमाई लो और हिंदुस्तान वापस चले जाओ। पन्नू ने इस वीडियो में कपिल को हिंदुत्व निवेशक बताते हुए उनके साथ साथ मोदी समर्थक निवेशकों को भी हिंदुस्तान वापस जाने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने कहा कि वह अपनी जमीन पर हिंसक हिंदू विचारधारा को पनपने नहीं देगा।
कपिल के कैफे को बताया हिंदुत्व फैलाने की साजिश
पन्नू ने वीडियो में कहा कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में नहीं बढ़ने देगा। उन्होंने वीडियो के दौरान कपिल से पूछा कि, क्या कैप्स कैफे कॉमेडी का अड्डा है या हिंदुत्व फैलाने की साजिश का हिस्सा। उसने कहा कि वैसे तो कपिल खुले में मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते है तो अब वह भारत की बजाए कनाडा में क्यों निवेश कर रहे है। पन्नू ने कपिल को भारत में ही निवेश करने की सलाह भी दी।
कपिल ने कहा हम हार नहीं मानेंगे
कपिल ने हाल ही 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में कैप्स कैफे नामक अपने इस नए कैफे की शुरुआत की थी। इसके शुरु होने के 6 दिन बाद ही 10 तारीख की रात को यहां बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद कपिल ने अपने कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि, हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के माध्यम से गर्मजोशी से लोगों को जोड़ने और खुशी लाने की उम्मीद में कैप्स कैफी की शुरुआत की थी। उस सपने का हिंसा से जुड़ना दिल दहला देने वाला है। उन्होंने आगे लिखा था कि, हम इस सदमे से ऊभर रहे है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।