scriptRadhika Murder Case: राधिका मर्डर केस में टेनिस एकेडमी को लेकर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा | In Radhika murder case, police made a shocking disclosure about the tennis academy, know what they said | Patrika News
राष्ट्रीय

Radhika Murder Case: राधिका मर्डर केस में टेनिस एकेडमी को लेकर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

Gurugram Radhika Yadav Murder Case: मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि पिता दीपक ने राधिका ने को कई बार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने मना कर दिया।

भारतJul 12, 2025 / 05:19 pm

Ashib Khan

राधिका यादव मर्डर केस में पुलिस ने किया खुलासा (Photo- @_Bruce__007)

Radhika Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। इसी बीच पुलिस ने राधिका यादव की एकेडमी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि राधिका यादव की अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थीं। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थीं। इसी को लेकर उसके पिता दीपक यादव नाराज रहते थे। 

टेनिस एकेडमी की वजह से दोनों में थी अनबन

हालांकि इससे पहले पुलिस ने बताया था कि राधिका एक टेनिस एकेदमी चलाती थी, जो दोनों के बीच अनबन का कारण बनी क्योंकि पिता दीपक को अक्सर अपनी बेटी की कमाई पर गुज़ारा करने के लिए ताने मारे जाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी किराये की कमाई से आर्थिक रूप से सही था और अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं था, लेकिन लोगों द्वारा ताने मारे जाने के कारण दीपक पिछले कुछ हफ़्तों से मानसिक तनाव में था।

जांच अधिकारी ने क्या कहा

मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि पिता दीपक ने राधिका ने को कई बार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। इसी कारण दोनों बाप-बेटी में विवाद का विषय बना। पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि पिता दीपक ने बार-बार यह भी कहा कि वह नहीं चाहता कि उसकी बेटी प्रशिक्षण के जरिए कमाई करे।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दीपक

बेटी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी दीपक को शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा। 

हत्या की बात कबूली

बता दें कि इससे पहले दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल की थी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से एक दिन की रिमांड की अनुमति ली। पुलिस ने घटनास्थल से गुरुवार को पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को आरोपी दीपक को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया।

Hindi News / National News / Radhika Murder Case: राधिका मर्डर केस में टेनिस एकेडमी को लेकर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो