परिजनों के पहुंचते ही बढ़ा बवाल
शोर सुनकर मोहम्मद असलम का बेटा फैजान अपनी मां शायरा और दादी सईदा के साथ मौके पर पहुंचा और विवाद शांत कराने की कोशिश करने लगा। लेकिन स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि किसी की सुनवाई नहीं हो रही थी।
फैजान को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
इसी बीच बाबू नामक युवक ने फैजान के सीने में लात मारी और उसके बाद तमंचे से फायर कर दिया। गोली सीधे फैजान की जांघ में जा लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और परिजन चीखने लगे।
पथराव और फायरिंग से मचा कोहराम
फायरिंग के साथ ही बाबू और उसके साथियों ने पथराव भी शुरू कर दिया। पूरे इलाके में लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस पहुंची तो भाग निकले आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बाबू, जुबैर, यूसुफ और राजा तमंचे लहराते हुए फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की और बयान दर्ज किए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैली दहशत
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कुछ स्थानीय लोगों ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आरोपी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं।
घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी
गोली लगने से घायल फैजान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और पुलिस अस्पताल से भी बयान लेने की तैयारी में है।
चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाबू, जुबैर, यूसुफ और राजा के खिलाफ जानलेवा हमले, हथियारों से धमकाने, फायरिंग और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, घटना के बाद से इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।