scriptमिर्ज़ापुर: तवा से हमला कर युवक ने पत्नी की हत्या, दोनों के बीच आपसी विवाद होने का मामला | Patrika News
मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर: तवा से हमला कर युवक ने पत्नी की हत्या, दोनों के बीच आपसी विवाद होने का मामला

खजुरी गांव में आपसी विवाद के पति ने तवा से हमला करके पत्नी रूपा विश्वकर्मा की हत्या कर दी। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।

मिर्जापुरJul 30, 2025 / 09:21 pm

Abhishek Singh


मिर्ज़ापुर: जिले के देहात कोतवाली के खजुरी गांव में आपसी विवाद के पति ने तवा से हमला करके पत्नी रूपा विश्वकर्मा की हत्या कर दी। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित पति फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की तलाश कर उसे हिरासत में ले लिया है।

बताया गया खजुरी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का उसकी पत्नी रूपा विश्वकर्मा से आपसी विवाद हो गया। आरोप है कि मामला बढ़ने पर पति ने पत्नी पर तवे से प्रहार किया गया जिससे पत्नी की मृत्यु हो गई । मौके पर सीओ सदर अमर बहादुर देहात कोतवाल सदानन्द सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया। मृतका के मायके वालो को सूचित कर दिया गया है । तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Mirzapur / मिर्ज़ापुर: तवा से हमला कर युवक ने पत्नी की हत्या, दोनों के बीच आपसी विवाद होने का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो