बताया गया खजुरी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का उसकी पत्नी रूपा विश्वकर्मा से आपसी विवाद हो गया। आरोप है कि मामला बढ़ने पर पति ने पत्नी पर तवे से प्रहार किया गया जिससे पत्नी की मृत्यु हो गई । मौके पर सीओ सदर अमर बहादुर देहात कोतवाल सदानन्द सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया। मृतका के मायके वालो को सूचित कर दिया गया है । तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।