scriptभारत पर दबाव बनाने की रणनीति या कुछ और? टैरिफ को लेकर ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए कर दिया बड़ा एलान | Donald Trump Friendship With Pakistan Slashes Tarrif Tension Increase With India Know Details Here | Patrika News
विदेश

भारत पर दबाव बनाने की रणनीति या कुछ और? टैरिफ को लेकर ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए कर दिया बड़ा एलान

अमेरिका ने पाकिस्तान का टैरिफ 29% से घटाकर 19% कर दिया है, जबकि भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है। अगले सप्ताह से टैरिफ लागू होने की संभावना है

भारतAug 01, 2025 / 12:40 pm

Mukul Kumar

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो- IANS

भारत पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई चाल चल दी है। उन्होंने पाकिस्तान पर मेहरबानी दिखाई है। दरअसल, अमेरिका ने पाकिस्तान का टैरिफ घटा दिया है।

पाकिस्तान से पहले अमेरिका 29 प्रतिशत टैरिफ वसूलता था। जिसे अब घटाकर 19 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। जिसे अगले सप्ताह से लागू करने की संभावना है।

सीरिया पर 41 प्रतिशत टैरिफ

ट्रंप के नए आदेश के मुताबिक, सीरिया पर 41 प्रतिशत, कनाडा से आने वाले सामानों पर 35 प्रतिशत, ब्राजील से आयात होने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत, भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत, ताइवान से इम्पोर्ट किए जाने वाले सामानों पर 20 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड से आने वाले सामानों पर 39 प्रतिशत कर लगाया गया है।
इस बीच, ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ देश से व्यापार समझौतों पर बातचीत चल रही है। आने वाले समय में नई टैरिफ दरों की घोषणा हो सकती है।
बता दें कि कनाडा का टैरिफ भी 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। पहले कनाडा से 25 प्रतिशत टैरिफ वसूला जाता था, अब वहां से आने सामानों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इससे कनाडा के एक्सपोर्ट बिजनेस को बड़ा झटका लगने की संभावना है।

सबसे कम टैरिफ ब्राजील और ब्रिटेन पर

सबसे कम ब्राजील और ब्रिटेन के लिए 10 प्रतिशत टैरिफ निर्धारित किया गया है। पहले ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, लेकिन अंत में उन्होंने बड़ी रहत दे दी।
इसके अलावा, चीन से फिलहाल अमेरिका की बातचीत चल रही है, तब तक अस्थाई रूप से टैरिफ 30 प्रतिशत है। 12 अगस्त के बाद ट्रंप चीन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

बता दें कि भारत के प्रति फिलहाल ट्रंप का रुख सख्त है। अमेरिका का कहना है कि बार बार मना करने के बावजूद भारत रूस के साथ व्यापार करने से पीछे नहीं हट रहा है।
रूस से तेल खरीदकर भारत यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को को और मजबूत कर रहा है। इसको लेकर अमेरिका ने कई बार चेतावनी भी दे दी है। वहीं, भारत सरकार की तरफ से भी अमेरिका की धमकियों का जवाब दिया गया है।

Hindi News / World / भारत पर दबाव बनाने की रणनीति या कुछ और? टैरिफ को लेकर ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए कर दिया बड़ा एलान

ट्रेंडिंग वीडियो