scriptMirzapur news: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी चालक समेत दो की मौत | : Tractor overturned after going out of control, two people including the driver died | Patrika News
मिर्जापुर

Mirzapur news: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी चालक समेत दो की मौत

अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धुरिया ग्राम सभा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खेत में जा पलटी जिसमें दो की मौत हो गयी।

मिर्जापुरJul 30, 2025 / 09:19 pm

Abhishek Singh

Mirzapur news: मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धुरिया ग्राम सभा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खेत में जा पलटी जिसमें दो की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह ट्रैक्टर चालक पहाड़ में से काम कर वापस लौट रहे थे कि कंचनपुर ग्राम सभा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी, जिसमें चालक साथ में साथी राम लखन पुत्र पसरात उम्र 45 वर्ष निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी वही दूसरा साथी रामकिसुन पुत्र हीरामन उम्र 43 वर्ष वर्ष निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी की मौके पर हम मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए ट्रैक्टर में से ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने देखा तो दोनों की मौत की पुष्टि की वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गए पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दिया है।

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur news: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी चालक समेत दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो