खेत से लौटते वक्त मारी गोली ( Murder )
यह वारदात तीतरों थाना क्षेत्र के गांव बरसी की है। इसी गांव के रहने वाले किसान राजेंद्र का 23 वर्षीय बेटा अंकुश खेत पर गया था। खेत में कुछ काम करने के बाद यह घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सरे-राह इसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास में पेड़ काट रहे बरसी गांव के ही मजदूर मौके पर पहुंच गए। इन्होंने घटना की सूचना गांव में दे दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल अंकुश को लेकर नजीदीकी अस्पताल लेकर भागे। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंकुश को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया।
एक्सपर्ट की टीम ने किया वारदातस्थल का निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया कि हरेक एंगल से पूरे घटनाक्रम की जांच की जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों से भी अलग-अलग हमलावरों के बारे में जानकारी की जाए। एसएसपी का कहना है कि वारदात का खुलासा करने के लिए तीन अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी वारदात स्थल का निरीक्षण किया है लेकिन हमलावरों का कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लगा है बावजूद इसके पुलिस का यही कहना है कि वह जल्द हमलावरों का पता लगा लेगी।