scriptMau news: कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवार हुए सम्मानित | of Kargil | Patrika News
मऊ

Mau news: कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवार हुए सम्मानित

भाजपाजनों ने भुजौटी स्थित वीरगति को प्राप्त बलिदानी सुदामा राजभर की विशाल प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करने के साथ ही स्थानीय विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।

मऊJul 26, 2025 / 11:10 pm

Abhishek Singh

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपाजनों ने भुजौटी स्थित वीरगति को प्राप्त बलिदानी सुदामा राजभर की विशाल प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करने के साथ ही स्थानीय विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।

संबंधित खबरें

वीर बलिदानियों के परिजनों में भाजपा द्वारा सम्मानित होने वालो में राहुल राजभर सुग्गी देवी प्रेमशिला देवी सुधाकर शर्मा दमयंती देवी सचिंद्र सिंह ध्रुव शाही सहित पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव रहे।

निजी विद्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित


विजय दिवस पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने साईं कालेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का जिक्र किया। उन्होंने कारगिल युद्ध के वीरों के माता-पिता, वीर नारियों और सभी परिवारजनों का दिल से आभार जताया। यही नहीं उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने शांति को अवसर दिया, उनकी कायरता का उत्तर हमारी सेना ने अपने पराक्रम से दिया।

इस अवसर पर मुन्ना दुबे अशोक सिंह अखिलेश तिवारी बजरंगी सिंह संतोष सिंह संगीता द्विवेदी कृष्णकांत राय राघवेंद्र शर्मा रमेश राय ज्योतिसिंह पूजा राय धर्मेंद्र राय दिबाकर मिश्रा रविन्द्र उपाध्याय कृष्णा खंडेलवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / Mau news: कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवार हुए सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो