scriptMau News: 25 हजार का इनामी आकाश सोनकर गिरफ्तार | Patrika News
मऊ

Mau News: 25 हजार का इनामी आकाश सोनकर गिरफ्तार

पुलिस ने गुलशन हत्याकांड में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार की दोपहर ब्रह्मस्थान पोखरी के पास से धर दबोचा।

मऊJul 26, 2025 / 07:24 pm

Abhishek Singh

Mau crime news: मऊ शहर कोतवाली पुलिस ने गुलशन हत्याकांड में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार की दोपहर ब्रह्मस्थान पोखरी के पास से धर दबोचा।

संबंधित खबरें

शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि बीते 10 जुलाई की शाम करीब आठ बजे रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज मार्ग पर पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुलशन यादव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आठ नामजद और चार अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।
शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में वांछित चल रहे आरोपी आकाश सोनकर उर्फ आशू, निवासी मोहल्ला दक्षिणटोला को शुक्रवार को बस स्टैंड के पास ब्रह्मस्थान पोखरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Hindi News / Mau / Mau News: 25 हजार का इनामी आकाश सोनकर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो