जम्मू कश्मीर के पुंछ में लैंडमाइन ब्लास्ट
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में जवान ललित कुमार शहीद हो गए। इसकी सूचना सेना की ओर से जारी की गई। तीन भाइयों में सबसे छोटे ललित कुमार थे जो जम्मू कश्मीर के पूंछ में जाट रेजिमेंट में तैनात थे। उनकी सेना में भर्ती करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी। उनकी ड्यूटी पिछले 6 महीनों से पुंछ में ही थी।
भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि
बताया जा रहा है कि बम जैसे किसी विस्फोटक पर उनका पैर पेट्रोलिंग के दौरान लग गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और ललित शहीद हो गए। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट किया गया, ” #GOC #WhiteKnightCorps और सभी रैंक अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।”
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ” शहीद जवान को अपनी गहरी श्रद्धांजलि मैं देता हूं, राष्ट्र की सेवा में जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं। पूरा राष्ट्र उनके साथ इस दुख की घड़ी में मजबूती से खड़ा है।”