script‘कांग्रेस की आदत है हार के बाद रोना’, शाहनवाज ने विपक्ष पर बोला हमला | Patrika News
मेरठ

‘कांग्रेस की आदत है हार के बाद रोना’, शाहनवाज ने विपक्ष पर बोला हमला

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वे जीतते हैं, तब तो उनके लिए सब ठीक रहता है और जब हारते हैं तो सिर्फ आरोप लगाते हैं।

मेरठJul 25, 2025 / 11:32 pm

Aman Pandey

SHAHNAWAZ HUSSAIN (Photo : IANS)

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कहीं भी वोट चोरी जैसा कुछ नहीं होता। जब वे कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, रायबरेली और वायनाड जीत गए, तब वोट चोरी नहीं हुई। लेकिन जब महाराष्ट्र-हरियाणा में हार मिली और दिल्ली में जीरो पर आउट हो गए, तो वोट चोरी की बात कर रहे हैं। बिहार में लगातार 20 साल से हमारी सरकार है और आगे भी एनडीए की सरकार बनेगी।”

‘मस्जिद सियासत की जगह नहीं’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अखिलेश यादव के मस्जिद में सांसदों के साथ कथित तौर पर मीटिंग करने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मस्जिद इबादत की जगह है। मैं मस्जिद इबादत करने और जुमे की नमाज करने आता हूं। यह सियासत की जगह नहीं है। यहां सियासत से बचना चाहिए। अगर मीटिंग करनी है, तो बहुत सी जगह हो सकती है। मस्जिद में इमाम ही सब कुछ होते हैं। इसलिए सियासत की इमामत अलग और मस्जिद की इमामत अलग है।”

बिहार में फिर एनडीए सरकार का दावा

उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, “लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाना बहुत बड़ी बात है। सभी जानते हैं कि जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे सर्वाधिक अवधि तक कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बना है। हम सभी दुआ करते हैं कि वे लंबी उम्र तक देश के पीएम बने रहें।”

‘पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए। इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा नेता बहुत उत्साहित हैं।

Hindi News / Meerut / ‘कांग्रेस की आदत है हार के बाद रोना’, शाहनवाज ने विपक्ष पर बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो