scriptशादी से इनकार पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा को मारी 5 गोलियां, पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा, पूजा के लिए मंदिर गई थी छात्रा | Crazy lover shoots 5 bullets student after she refuses to marry in mainpuri | Patrika News
मैनपुरी

शादी से इनकार पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा को मारी 5 गोलियां, पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा, पूजा के लिए मंदिर गई थी छात्रा

Mainpuri Crime News: मैनपुरी के रानी शिव मंदिर में पूजा करने गई बीएससी की छात्रा को शादी से इनकार करने पर सिरफिरे युवक ने पांच गोलियां मार दीं।

मैनपुरीJul 26, 2025 / 01:34 pm

Mohd Danish

Crazy lover shoots 5 bullets student after she refuses to marry in mainpuri

शादी से इनकार पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा को मारी 5 गोलियां | Image Source – Social Media

Crazy lover shoots 5 bullets student in Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सिरफिरे युवक ने शादी से इनकार करने पर बीएससी की छात्रा को मंदिर परिसर में गोलियों से भून दिया। मामला शनिवार सुबह का है जब 21 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी राठौर पूजा के लिए रानी शिव मंदिर पहुंची थी। तभी वहां पहले से मौजूद आरोपी युवक ने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया और उस पर डंडे से हमला करने के बाद पांच गोलियां दाग दीं।

संबंधित खबरें

सीने, कमर और पेट में लगी गोलियां

दिव्यांशी को तीन गोलियां पेट और कमर में, जबकि एक गोली छाती में लगी। घटना के बाद छात्रा मंदिर में लहूलुहान होकर गिर पड़ी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा को पहले जिला अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पहले भी कर चुका था हमला

छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी राहुल दिवाकर पहले भी उसकी बहन को परेशान कर चुका है और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। तीन महीने पहले जब युवती की शादी तय हुई तो उसने राहुल से बातचीत बंद कर दी। इससे नाराज होकर राहुल ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों ने पहले भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

3 घंटे में गिरफ्त में आया आरोपी, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन टीमें गठित कीं। कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर छानबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेर लिया गया। राहुल ने पुलिस पर भी फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने कहा- युवती से बात न करने पर नाराज था आरोपी

एसपी गणेश प्रसाद साहा और एएसपी अरुण कुमार सिंह सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि आरोपी युवती से बातचीत बंद होने पर खफा था और उसी रंजिश में उसने यह हमला किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

मंदिर बना खून का साक्षी, लोगों में भय और आक्रोश

जहां एक ओर मंदिर को पूजा और शांति का स्थल माना जाता है, वहीं इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना उन्होंने कभी नहीं देखी। लोग मंदिर में पूजा करने से भी डरने लगे हैं।

Hindi News / Mainpuri / शादी से इनकार पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा को मारी 5 गोलियां, पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा, पूजा के लिए मंदिर गई थी छात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो