script‘स्कूल बंद हुए तो समाजवादी कार्यकर्ता चलाएंगे ‘पीडीए पाठशाला’, अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना | If schools are closed then Samajwadi workers will run 'PDA Pathshala' | Patrika News
मैनपुरी

‘स्कूल बंद हुए तो समाजवादी कार्यकर्ता चलाएंगे ‘पीडीए पाठशाला’, अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मर्जर स्कूलों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर स्कूल बंद होते हैं तो समाजवादी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे।

मैनपुरीJul 25, 2025 / 11:44 pm

Aman Pandey

akhilesh yadav

PC: IANS

अखिलेश यादव ने कहा कि “पीडीए पाठशाला” चलाकर बच्चों की पढ़ाई कराने का काम किया जाएगा। कन्नौज के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी साथी उन गांवों में टीम बनाएं जहां स्कूल बंद हो रहे हैं। उन्होंने पढ़े-लिखे नौजवानों, पार्टी समर्थकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील की कि वे पीडीए पाठशाला बनाकर बच्चों को पढ़ाएं और उनका भविष्य संवारें।

‘शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है’

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर बंद किए गए स्कूलों को और बेहतर तरीके से पुनः खोला जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बुनियादी और प्राइमरी शिक्षा को खत्म करने की साजिश रच रही है ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा सके।
सपा प्रमुख ने कहा कि संविधान में शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया है, लेकिन भाजपा सरकार स्कूलों को बंद कर इस अधिकार को कमजोर कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब स्कूल और शैक्षिक संस्थान ही नहीं रहेंगे, तो गरीब और पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग के बच्चे कहां पढ़ेंगे।

सरकार बनी तो दोबारा खुलेंगे बंद स्कूल

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले नौ वर्षों में कन्नौज का विकास नहीं होने दिया और यहां के विकास कार्यों को रोक दिया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कन्नौज का ऐतिहासिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी की नहीं सुनी जाती, यहां तक कि उनके खुद के नेताओं को भी न्याय नहीं मिल रहा। डिप्टी सीएम तक को डांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे लोग अपने विभागों पर ध्यान नहीं दे रहे और समाजवादियों पर झूठे आरोप लगाकर सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

Hindi News / Mainpuri / ‘स्कूल बंद हुए तो समाजवादी कार्यकर्ता चलाएंगे ‘पीडीए पाठशाला’, अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो