‘शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है’
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर बंद किए गए स्कूलों को और बेहतर तरीके से पुनः खोला जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बुनियादी और प्राइमरी शिक्षा को खत्म करने की साजिश रच रही है ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा सके। सपा प्रमुख ने कहा कि संविधान में शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया है, लेकिन भाजपा सरकार स्कूलों को बंद कर इस अधिकार को कमजोर कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब स्कूल और शैक्षिक संस्थान ही नहीं रहेंगे, तो गरीब और पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग के बच्चे कहां पढ़ेंगे।
सरकार बनी तो दोबारा खुलेंगे बंद स्कूल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले नौ वर्षों में कन्नौज का विकास नहीं होने दिया और यहां के विकास कार्यों को रोक दिया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कन्नौज का ऐतिहासिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी की नहीं सुनी जाती, यहां तक कि उनके खुद के नेताओं को भी न्याय नहीं मिल रहा। डिप्टी सीएम तक को डांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे लोग अपने विभागों पर ध्यान नहीं दे रहे और समाजवादियों पर झूठे आरोप लगाकर सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।