scriptनेता और अफसरों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद उठाया फावड़ा, चंदा लगाकर बना डाली सड़क | When the leaders and officers did not listen, the villagers themselves picked up the shovel and built the road by collecting donations | Patrika News
मैनपुरी

नेता और अफसरों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद उठाया फावड़ा, चंदा लगाकर बना डाली सड़क

मैनपुरी जिले की ग्राम पंचायत इलाहबांस के मजरा राजपुर के ग्रामीणों ने वह काम कर दिखाया, जिसे सरकार और प्रशासन सात दशकों में भी पूरा नहीं कर सके।

मैनपुरीJul 16, 2025 / 10:01 am

Krishna Rai

गांव वालों ने खुद बना ली सड़क

गांव वालों ने खुद बना ली सड़क

मैनपुरी जिले की ग्राम पंचायत इलाहबांस के मजरा राजपुर गांव के ग्रामीणों ने वो कर दिखाया, जो सरकार और अधिकारी 70 साल में भी नहीं कर सके। पक्की सड़क की मांग पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, लेकिन जब सब ओर से निराशा हाथ लगी तो गांववालों ने खुद ही समाधान निकाल लिया। उन्होंने आपस में चंदा जुटाया और 500 मीटर लंबी कच्ची सड़क को ईंटें बिछवाकर पक्का बना दिया।

सालों से खराब थी सड़कों की हालत

राजपुर गांव में सड़क की हालत सालों से खराब थी। बरसात में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर जाता था। हालात ऐसे हो जाते थे कि आपातकाल में मरीजों को खटिया या ठेले पर लादकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता था। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी। एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं गांव तक पहुंच ही नहीं पाती थीं।

वर्षों तक नेताओं और अधिकारियों से लगाई गुहार 

गांववालों ने वर्षों तक नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगाई। हर चुनाव में उन्हें सड़क बनवाने का वादा मिला, मगर काम कभी नहीं हुआ। जब सब ओर से हाथ खींच लिए गए, तब करीब 20 ग्रामीणों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया। करीब 70 हजार रुपये में ईंटें मंगवाई गईं और स्थानीय मेहनतकशों की मदद से सड़क का निर्माण शुरू हो गया।

गांववालों को मिली बड़ी राहत 

अब गांव में वाहनों की आवाजाही आसान हो गई है और लोगों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है, “जब सरकारी सिस्टम फेल हो जाए, तो जनता को खुद ही आगे बढ़कर रास्ता बनाना पड़ता है।” राजपुर की यह पहल अन्य गांवों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा बन रही है।

Hindi News / Mainpuri / नेता और अफसरों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद उठाया फावड़ा, चंदा लगाकर बना डाली सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो