सुबह खाली पेट योग करने के फायदे (Yoga Benefits)
पाचन क्रिया होती है मजबूत
खाली पेट योग करने से शरीर की पाचन शक्ति बेहतर होती है। विशेषकर ‘पवनमुक्तासन’, ‘नौकासन’ और ‘कपालभाति’ जैसे योगासन पेट को अंदर से साफ करने में मदद करते हैं।ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है
सुबह शरीर थका नहीं होता और एनर्जी लेवल फ्रेश रहता है, जिससे योगासन करते समय बॉडी ज्यादा फ्लेक्सिबल बनती है।डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार
खाली पेट योग करने से शरीर से टॉक्सिन्स जल्दी बाहर निकलते हैं। खासकर पसीना निकलने से त्वचा भी साफ और ग्लोइंग होती है।मानसिक शांति और फोकस में सुधार
सुबह का शांत वातावरण और योग की प्रैक्टिस, दोनों मिलकर स्ट्रेस लेवल को घटाते हैं। ध्यान और प्राणायाम मन को एकाग्र करने में मदद करते हैं।वजन घटाने में सहायक
खाली पेट योग शरीर की Metabolism को तेज करता है, जिससे कैलोरी बर्निंग तेज होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।क्या खाली पेट योग सभी के लिए सही है
गंभीर समस्या
हालांकि खाली पेट योग के कई फायदे हैं, लेकिन यह हर किसी के लिए नहीं है। अगर किसी को हाइपोग्लाइसीमिया (Low blood sugar) की समस्या है या कोई गंभीर पाचन रोग है, तो उसे बिना खाए योग करने से चक्कर, कमजोरी या गैस की समस्या हो सकती है। ऐसे लोग योग से पहले हल्का फल या सूखा मेवा ले सकते हैं।स्टैमिना में कमी
खाली पेट कसरत करने से कमजोरी महसूस हो सकती है, जिससे जल्दी थकान हो जाती है और ध्यान लगाना मुश्किल होता है। इससे तबीयत भी खराब हो सकती है।मांसपेशियों का नुकसान
जब शरीर को ऊर्जा के लिए पर्याप्त पोषण नहीं मिलता, तो वह मांसपेशियों में मौजूद प्रोटीन को तोड़ने लगता है। इससे मसल लॉस हो सकता है और शरीर कमजोर दिखने लगता है।किन बातों का रखें ध्यान
-योग करने से कम से कम 8 घंटे पहले भारी खाना न खाएं। -अगर सुबह उठते ही कमजोरी महसूस हो, तो 1 केला या भीगी किशमिश लेकर 15-20 मिनट बाद योग करें।-प्रेग्नेंट महिलाओं और बुजुर्गों को डॉक्टर की सलाह लेकर ही खाली पेट योग करना चाहिए।-