scriptअनिल अंबानी को नहीं होगी जेल, RComm ने चुकाए एरिक्सन के 580 करोड़ रुपए | Reliance Comm pays off 462 crore to ericsson | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

अनिल अंबानी को नहीं होगी जेल, RComm ने चुकाए एरिक्सन के 580 करोड़ रुपए

अनिल अंबानी की आरकॉम ने एरिक्सन को जमा किया 580 करोड़ रुपए बकाया।
बकाया रकम को जमा करने को लेकर अवमानना मामले पर 19 मार्च थी अंतिम तारीख।
एरिक्सन ने रकम जमा होने की रसीद मिलने की दी जानकारी।

Mar 18, 2019 / 09:57 pm

Ashutosh Verma

Anil Ambani

अनिल अंबानी को नहीं जाना होगी जेल, RComm ने एरिक्सन को जमा किए 462 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी अब जेल जाने की नौबत से बच चुके हैं। सोमवार को अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली आरकॉम ने स्विडिशन टेलिकॉम इक्विपमेंट मेकर को एरिक्सन को 580 करोड़ रुपए जमा कर दिया है। इसके साथ ही दोनों कंपनियों के बीच करीब साल भर पुरान मामला अब खत्म हो चुका है। एरिक्सन के वकील ने आरकॉम द्वारा रकम की रसीद मिलने की बात कही है।


19 मार्च थी अंतिम तारीख

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ऑरकॉम द्वारा एरिक्सन को पेनाल्टी इंटरेस्ट के साथ पूरी रकम चुकाने के लिए 19 मार्च अंतिम तारीख थी। फरवरी माह में एपेक्स कोर्ट ने अनिल अंबानी पर एरिक्सन को बकाया देने को लेकर अवमानना का आरोप लगाया था। साथ ही कोर्ट ने अनिल अंबानी के साथ-साथ रिलायंस इन्फ्राटेल की चेयरमैन छाया विरानी और रिलायंस टेलिकॉम के चेयरमैन सतीश सेठी को जेल जाने के लिए तैयार रहने को कहा था।


क्या था पूरा मामला

एरिक्सन और आरकॉम के बीच यह लड़ाई तब शुरू हुई थी जब इस स्विडिश कंपनी साल 2017 में बैंकरप्सी कोर्ट में पहुंची थी। कंपनी ने ऑरकॉम पर आरोप लगाया था कि आरकॉम ने 2003 की एक डील के लिए 1,500 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाया है। बाद में यह केस एनसीएलटी से निकलकर नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्युनल गया। यहां भी सुनवाई से संतुष्टि न मिलने के बाद यह केस सुप्रीम कोर्ट गया। सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम को 30 सितंबर व 15 दिसंबर 2018 की दो डेडलाइन दिया। इन दोनों डेडलाइन को आरकॉम ने मिस कर दिया।


आरकॉम पर है 46 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

इन डेडलाइन्स के मिस होने के बाद एरिक्सन ने आरकॉम पर अवमानना के तीन मामले दर्ज कराए। यह केस आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी और कंपनी की दो यूनिट्स के खिलाफ दर्ज कराया गया था। बता दें कि आरकॉम पर 46,000 करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम और कनाडा की मैनेजमेंट कंपनी ब्रुकफील्ड को अपनी संपत्ति बेचकर पैसे जुटाने वाले थे। आरकॉम का प्लान था कि इससे मिलने वाले 18 हजार करोड़ रुपए वह एरिक्सन समेत अन्य उधारकर्ताओं को चुकाएगी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Corporate / अनिल अंबानी को नहीं होगी जेल, RComm ने चुकाए एरिक्सन के 580 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो