ज्वेलर्स से पांच करोड़ की रंगदारी, पुलिस तलाश में जुटी
जानकारी के मुताबिक अंशुमान बंका की जिले में ज्वैलरी की दुकान है उनका कहना है कि पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे फिर से मैसेज किया। उन लोगों ने बेटे का अपहरण करने की धमकी दी है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि इस धमकी के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरी सुरक्षा की जाए। बता दें, विधानसभा चुनाव-2022 में अंशुमान बंका पडरौना विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। अंशुमान बंका पर कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर पडरौना हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा। बता दें कि गोरखपुर में भी एक महिला डॉक्टर के पति का अपहरण कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, इसकी सूचना मिलते ही गोरखपुर पुलिस ने बारह घंटे के अपने ऑपरेशन में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पीड़ित को सकुशल बरामद किया।