scriptAniruddhcharya:अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल: वृंदावन से लेकर कचहरी तक विरोध, अब कोर्ट जाएगी बार एसोसिएशन | Patrika News
मथुरा

Aniruddhcharya:अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल: वृंदावन से लेकर कचहरी तक विरोध, अब कोर्ट जाएगी बार एसोसिएशन

Aniruddhcharya: मथुरा- वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धचार्य के बयान को लेकर वृंदावन से लेकर विवाद कचहरी तक पहुंच गया है। हालांकि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगा है। आशंका व्यक्त की है कि वीडियो को AI से एडिट कर प्रसारित किया गया है। आइये जानते हैं, कौन से बयान पर इतना बवाल मचा है।

मथुराJul 27, 2025 / 09:23 am

Mahendra Tiwari

Aniruddhcharya

कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य फोटो सोर्स: Instagram

Aniruddhcharya: वृंदावन के भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं को लेकर की गई कथित टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके बयान के बाद अधिवक्ता समुदाय और सामाजिक संगठनों में तीखी नाराजगी देखी जा रही है। आरोप है कि उन्होंने लिव-इन में रहने वाली युवतियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है।

संबंधित खबरें

Aniruddhcharya: विवादित बयान को लेकर वृंदावन से लेकर कचहरी तक विरोध प्रदर्शन की लहर फैल गई है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर धरना प्रदर्शन कर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मीडिया को दिए गए बयान में बार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिवकुमार लवानियां ने कहा कि ऐसी टिप्पणी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। महिला अधिवक्ताओं में विशेष रूप से इस बयान को लेकर भारी आक्रोश है। यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो सोमवार यानी आज को कोर्ट में वाद दाखिल किया जाएगा। प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला अध्यक्षता भी शामिल रही।

वृंदावन के रामलीला तिराहे पर अनिरुद्धचार्य के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

इधर वृंदावन के रामलीला तिराहे पर भी लोगों ने कथावाचक के बयान के खिलाफ जमकर विरोध किया। सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि भारत में नारी को शक्ति और पूज्य माना जाता है, ऐसे में व्यास पीठ पर बैठे किसी भी संत द्वारा इस तरह की बात समाज में गलत संदेश फैलाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह व्यक्ति पूर्व में भी सीता और द्रौपदी पर विवादित टिप्पणी कर चुका है, इसलिए इस बार इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।प्रदर्शन में कृष्ण गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, मनोज चौधरी, मनीष दीक्षित, जाहिद, लोकेश आदि भी शामिल रहे।

अनिरुद्ध आचार्य ने मांगी माफी आशंका जताई वीडियो एडिट कर प्रसारित किया गया

विवाद बढ़ता देख कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने सफाई दी है। कि उनकी पूरी बात सुने बिना कुछ अंशों को वायरल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल कुछ युवतियों की गलत प्रवृत्ति पर टिप्पणी की थी। न कि समस्त नारी जाति पर। उन्होंने कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह क्षमा चाहते हैं। साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया गया हो या फिर एआई तकनीक से छेड़छाड़ की गई हो। हालांकि, विरोध प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी से मामला अब और गंभीर होता नजर आ रहा है।

Hindi News / Mathura / Aniruddhcharya:अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल: वृंदावन से लेकर कचहरी तक विरोध, अब कोर्ट जाएगी बार एसोसिएशन

ट्रेंडिंग वीडियो