3 लोगों की मौत
जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य में बिबेराख जिले के रीडलिंगन में रविवार को हुए इस ट्रेन एक्सीडेंट में 3 यात्रियों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
50 लोग घायल
इस ट्रेन एक्सीडेंट में करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट ही आई, तो प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
किस वजह से हुआ हादसा?
ट्रेन हादसे की जांच शुरू हो गई है और प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि इलाके में तूफान की वजह से हुई भारी बारिश और संभावित भूस्खलन की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल हादसे की आगे की जांच जारी है। डॉयचे बान, जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी भी इस हादसे की जांच में सहयोग कर रही है।