scriptपटरी से उतरी ट्रेन, जर्मनी में 3 लोगों की मौत और 50 घायल | Train accident in Germany, 3 people killed and 50 injured | Patrika News
विदेश

पटरी से उतरी ट्रेन, जर्मनी में 3 लोगों की मौत और 50 घायल

Germany Train Accident: जर्मनी में ट्रेन एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतJul 28, 2025 / 09:48 am

Tanay Mishra

Train derails in Germany

Train derails in Germany (Photo – Washington Post)

जर्मनी (Germany) में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाडेन-वुर्टेमबर्ग (Baden-Württemberg) राज्य में बिबेराख (Biberach) जिले के रीडलिंगन (Riedlingen) में रविवार को यात्रियों से भरी एक ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से दर्दनाक हादसा घटित हुआ। ट्रेन सिग्मारिंगन (Sigmaringen) से उल्म (Ulm) जा रही थी, और उसमें लगभग 100 यात्री सवार थे। हादसा शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ, जब अचानक से ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे हाहाकार मच गया।

संबंधित खबरें

3 लोगों की मौत

जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य में बिबेराख जिले के रीडलिंगन में रविवार को हुए इस ट्रेन एक्सीडेंट में 3 यात्रियों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

50 लोग घायल

इस ट्रेन एक्सीडेंट में करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट ही आई, तो प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

किस वजह से हुआ हादसा?

ट्रेन हादसे की जांच शुरू हो गई है और प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि इलाके में तूफान की वजह से हुई भारी बारिश और संभावित भूस्खलन की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल हादसे की आगे की जांच जारी है। डॉयचे बान, जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी भी इस हादसे की जांच में सहयोग कर रही है।

Hindi News / World / पटरी से उतरी ट्रेन, जर्मनी में 3 लोगों की मौत और 50 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो