यह है मामला
जानकारी के अनुसार 27 जुलाई की रात गायत्री नगर नवासी रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह (23), उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे (22) एवं भीम उर्फ विनेश पिता शिवनारायण (23) गायत्रीनगर को तीन नाबालिगों ने चाकुओं से गोदा है। तीनों युवक बर्थ-डे मनाने के बाद चौपाटी में चाय-नाश्ता करने पहुंचे थे, जहां खिरहनी फाटक निवासी तीन नाबालिगों ने अड़ीबाजी में वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में रोशन और उत्कर्ष की निर्मम हत्या कर दी गई है, जबकि विनेश जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।ऐसे पनपा विवाद, अंजाम दोहरी हत्या तक…
ुपुलिस को घायल ने बताया कि हम तीनों दोस्त थे, जो चौपाटी में चाय नास्ता करने आए थे। जहां पर आरोपी पहले से खड़े थे। हम लोगों को देखते ही बोले कि आज सही जगह, सही टाइम पर मिले हो और फिर गालियां देने लगे। हम लोगों ने गाली देने से मना किया तो एक आरोपी बोला कि सभी अपने-अपने चाकू निकालो आज इन तीनों को जान से ही खत्म कर देते हैं। तीनों अपने पास रखे चाकू से मारकर चोटें पहुंचाई। हम लोग चिल्लाने लगे तो वहां पर भीड़ इक_ा होने लगी तो वे तीनों वहां से भाग गए। घटना के 24 घंटे के अंदर ही घटनाकारित करने वालों को मुखबिर की सूचना पर बंगला पुरैनी के पास स्थित खाली प्लॉट में अपनी उपस्थिति छिपाते हुए बाहर भागने की फिराक में थे, जिन्हें अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की। एक आरोपी ने कहा कि रोशन सिंह मुझे जहां भी मिलता था, तो अड़ी देता था व वाद-विवाद करने पर उतारू हो जाता था। जिसके कारण मैं अकेले घूमना बंद कर दिया था और अपने साथियों के साथ ही घूमता था। गाड़ी हटाने को लेकर विवाद होने लगा जिस पर से मैनें और मेरे दोनों साथियों ने मिलकर घटना कारित किया।दोपहर में भी घोंपी थी चाकू
बता दें कि सातलो नाम का बदमाश 27 जुलाई को लाल ग्राउंड में लगभग दोपहर एक बजे अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दो बजे पीडि़तों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस आरोपी विष्णु ठाकुर सहित दो अन्य नाबालिगों को दबोच लिया था, लेकिन एक नाबालिग जो वारदात में शामिल था वह निर्भीक होकर शहर में घूमता रहा और रात में चौपाटी में अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर दो युवकों की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या की।झारखंड से लेकर आये थे चाकू
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा खास किस्म का चाकू झारखंड से लेकर आए थे। ये दोस्तों के साथ घूमने गए थे। तीन-चार चाकू प्रसाद के रूप में कटनी लेकर आए थे, जिनका उपयोग हत्या करने में किया है।दहशत में व्यापारी, चौपाटी में सन्नाटा
आधी रात में हुईं दो हत्याओं के बाद चौपटी के व्यापारी दहशत में है। सोमवार रात यहां अधिकांश दुकाने बंद रही जबकि यहां 50 से अधिक दुकाने हैं और प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंचते है। मंगलवार की शाम को भी चौपाटी में सन्नाटा जैसा रहा।पूर्व में भी दर्ज हैं अपराध, पिता भी स्मैक तस्कर
हत्याकांड में पकड़ा गया सातलो (बदला हुआ नाम) कच्ची उम्र में ही अपराध के क्षेत्र में कदम रख बैठा है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि इसके पूर्व में विजयराघवगढ़ में मारपीट की थी। लालग्राउंड में भी एक युवक पर चाकूओं से हमला कर घायल किया गया है। इसके पास से चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पिता पहले भी स्मैक के आरोप में पकड़ा गया है। 9 ग्राम स्मैक जब्त की गई थी। पिता-पुत्र दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति क हो चले हैं।हत्या का खुलासा किया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। समय पर दुकानें बंद कराई जाएगीं। बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। संदेहियों व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अभिनय विश्वकर्मा, एसपी।