scriptएमपी के इस जिले में 3.35 लाख टन ‘सोना’, शुरू होने वाली है खुदाई | 3.35 lakh tonnes of gold is found in madhya pradesh katni digging is about to begin | Patrika News
कटनी

एमपी के इस जिले में 3.35 लाख टन ‘सोना’, शुरू होने वाली है खुदाई

MP News: प्रदेश जल्द सोने सा दमकेगा। कटनी के स्लीमनाबाद में इमलिया गोल्ड व बेस मेटल ब्लॉक परियोजना की लोक सुनवाई पूरी हो गई। पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद सोना, तांबा, लेड-जिंक, सिल्वर के लिए खनन शुरू होगा।

कटनीAug 01, 2025 / 01:28 pm

Avantika Pandey

gold mine in mp

एमपी में सोने की खदान (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: मध्यप्रदेश जल्द सोने सा दमकेगा। कटनी(Gold mine katni) के स्लीमनाबाद में इमलिया गोल्ड व बेस मेटल ब्लॉक परियोजना की लोक सुनवाई पूरी हो गई। पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद सोना, तांबा, लेड-जिंक, सिल्वर के लिए खनन शुरू होगा। 6.51 हेक्टेयर में फैली खदान में 3.35 लाख टन गोल्ड अयस्क होने का अनुमान है। हर साल यहां से 33,214 टन गोल्ड अयस्क समेत अन्य खनिज निकाले जाएंगे। यहां 6.5 हेक्टेयर में 3.35 लाख टन गोल्ड अयस्क है। इससे 3.4 टन सोना मिलेगा।

यहां इतना खनिज

 कटनी में 3.35 लाख टन गोल्ड अयस्क
कटनी में 3.35 लाख टन गोल्ड अयस्क (फोटो सोर्स : पत्रिका)

मुंबई की कंपनी निकालेगी अयस्क

स्लीमनाबाद तहसील के इमलिया गांव में खसरा 1536, 1537, 1563, 1564, 1565 व 1576 के 6.51 हेक्टेयर में गोल्ड(Gold Mine) समेत कॉपर, लेड-जिंक व सिल्वर के खनन के लिए 50 साल की लीज 21 सितंबर 2020 को मप्र खनिज विभाग ने दी है। केंद्रीय खान मंत्रालय ने 23 अगस्त 2023 को खनन योजना को मंजूरी दी। खनन का ठेका मुंबई की प्रॉस्पेक्ट रिसोर्सज प्राइवेट लिमि. को दिया है।

गोल्ड अयस्क खनन

Gold ore mining in madhya pradesh
Gold ore mining in madhya pradesh (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Hindi News / Katni / एमपी के इस जिले में 3.35 लाख टन ‘सोना’, शुरू होने वाली है खुदाई

ट्रेंडिंग वीडियो