scriptएमपी में भाजपा नेता ने बर्बाद की महिला की जिंदगी… | mp news BJP leader Mukesh Panchola arrested on rape charges | Patrika News
रतलाम

एमपी में भाजपा नेता ने बर्बाद की महिला की जिंदगी…

mp news: भाजपा नेता ने शादीशुदा महिला को प्यार के जाल में फंसाकर पहले तलाक कराया और फिर लिव इन में रखकर करता रहा शोषण…।

रतलामJul 31, 2025 / 05:11 pm

Shailendra Sharma

ratlam

BJP leader Mukesh Panchola arrested on rape charges

mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक भाजपा नेता को रेप केस में इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता के खिलाफ इंदौर में महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने के बाद भाजपा नेता ने उससे शादी करने से मना कर दिया है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

भाजपा नेता ने बर्बाद की महिला की जिंदगी

इंदौर के भंवरकुआ थाने में एक महिला ने रतलाम जिले के आलोट के रहने वाले भाजपा नेता मुकेश पंचोला के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। करीब चार साल पहले वो दोस्त की शादी में मुकेश पंचोला से मिली। इसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और मुकेश ने प्यार के जाल में फंसाकर पति से 2024 में तलाक करा दिया। तलाक के बाद वो मुकेश के साथ लिव इन में रही, इस दौरान कई बार शादी का वादा कर मुकेश ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

शादी के वादे से मुकरा

पीड़ित महिला के मुताबिक बीते दिनों उसने जब मुकेश पंचोला से शादी करने के लिए कहा और दबाव बनाया तो मुकेश ने शादी करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता मुकेश पंचोला को रतलाम के आलोट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Ratlam / एमपी में भाजपा नेता ने बर्बाद की महिला की जिंदगी…

ट्रेंडिंग वीडियो