भाजपा नेता ने बर्बाद की महिला की जिंदगी
इंदौर के भंवरकुआ थाने में एक महिला ने रतलाम जिले के आलोट के रहने वाले भाजपा नेता मुकेश पंचोला के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। करीब चार साल पहले वो दोस्त की शादी में मुकेश पंचोला से मिली। इसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और मुकेश ने प्यार के जाल में फंसाकर पति से 2024 में तलाक करा दिया। तलाक के बाद वो मुकेश के साथ लिव इन में रही, इस दौरान कई बार शादी का वादा कर मुकेश ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
शादी के वादे से मुकरा
पीड़ित महिला के मुताबिक बीते दिनों उसने जब मुकेश पंचोला से शादी करने के लिए कहा और दबाव बनाया तो मुकेश ने शादी करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता मुकेश पंचोला को रतलाम के आलोट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।