script28-29-30-31 जुलाई को अतिभारी बारिश की चेतावनी, राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात | Warning of very heavy rain on 28-29-30-31July next 4 days latest weather update | Patrika News
जयपुर

28-29-30-31 जुलाई को अतिभारी बारिश की चेतावनी, राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात

Heavy Rain: आज मौसम विभाग ने भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी और एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है।

जयपुरJul 28, 2025 / 03:08 pm

Akshita Deora

play icon image

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

मध्यप्रदेश के ऊपर बना अवदाब के असर से पिछले 24 घंटों में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी अतिभारी बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रामगंजमंडी(कोटा) में 242.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज मौसम विभाग ने भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी और एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक़ बारिश का ये दौर 30 जुलाई तक जारी रहेगा।

28-29-30-31जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने ट्रिपल अलर्ट यानी रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा है जिसमें रेड अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना और ऑरेंज अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं येलो अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात तो कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।
Rain
बूढ़ादीत नवनेरा बांध (फोटो:पत्रिका)
28 जुलाई को रेड अलर्ट: बारां, भरतपुर, झालावाड़ और करौली
ऑरेंज अलर्ट: अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर,
येलो अलर्ट: अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर
Rain
29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट: अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर
येलो अलर्ट: अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर
Rain
परवन नदी (फोटो:पत्रिका)
30 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट: अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक
येलो अलर्ट: भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर
Rain
रटलाई क़स्बा (फोटो:पत्रिका)
31 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट: अजमेर और टोंक
येलो अलर्ट: भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर

Rain
निचला बाजार में घुसा पानी (फोटो:पत्रिका)

भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात

राजस्थान के झालावाड़, बारां और कोटा जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। उजाड़ नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, वहीं असनावर-बड़ौदिया में 322 मीटर तक पानी भर गया है। भीमसागर बांध के चार गेट 20 फीट तक खोल दिए गए हैं और जलस्तर बढ़ा तो जल निकासी और तेज की जाएगी। दहीखेड़ा में उजाड़ नदी का पानी हाट चौक तक पहुंच गया है, जबकि मनोहर थाना में परवन नदी का पानी निचले बाजार और बस्तियों में घुसने लगा है। प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है और मकान खाली कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Rain
कोटा बैराज (फोटो:पत्रिका)
इधर, बारां जिले के हरनावदाशाहजी में रामसेतु पुलिया पर 15 फीट से अधिक पानी बह रहा है, जिससे कामखेड़ा मार्ग लगातार चौथे दिन बंद है। वहीं, कोटा में चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते कोटा बैराज के गेट खोलकर 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। प्रशासन ने कोटा से धौलपुर तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। चंबल की पुलिया जलमग्न हो चुकी है और आवागमन बंद कर दिया गया है। मौके पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

Hindi News / Jaipur / 28-29-30-31 जुलाई को अतिभारी बारिश की चेतावनी, राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात

ट्रेंडिंग वीडियो