व्यवस्था के नाम पर सालाना करोड़ों खर्च, फिर भी परेशानी
निगम की चुप्पी का खमियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। सहायक के गाड़ी पर बैठे होने के कारण लोग खुद ही हूपर में कचरा डालते हैं। हूपर के ऊपर बैठकर सहायक कचरा बीनता है। इससे उसकी दोहरी कमाई हो जाती है। दोनों शहरी सरकारें सहायक के लिए प्रति माह 9 से 11 हजार रुपए का भुगतान करती हैं। इस पर हर माह 60 लाख और सालाना करीब 7.20 करोड़ रुपए खर्च होते हैं।
ये अपना काम करें तो …
●लोग सड़क पर कचरा फेंकने नहीं जाएंगे, अस्थायी कचरा डिपो खत्म होंगे।●लोग घर के बाहर कचरा रख दें, निर्धारित समय से देरी पर भी हूपर आएगा तो भी कचरा ले जा सकेगा।
निगम सख्ती दिखाए
हूपर तो पिछले तीन वर्ष से नियमित रूप से आ रहे हैं, लेकिन सहायक की दिक्कत है। कचरा उठाने की बजाय ये कचरा बीनने का काम करते हैं। निगम सख्ती दिखाए तो व्यवस्था में सुधार हो सकता है।-विक्रम सिंह, मुरलीपुरा
जुर्माना वसूलेंगे
कचरा संग्रहण करने वाली कपनियों के साथ जल्द बैठक की जाएगी। जो नियम और शर्तों में है, उसकी पालना करवाई जाएगी। अनुबंध के मुताबिक फर्म काम नहीं करेंगी तो जुर्माना भी वसूला जाएगा।-निधि पटेल, आयुक्त, हैरिटेज निगम

पाबंद करेंगे
कचरा संग्रहण व्यवस्था प्रभावी तरीके से लागू करवाया जाएगा। जो संवेदक हैं, उनको पाबंद करेंगे कि नियमों के तहत काम करें। अब तक के कामकाज का रिव्यू भी किया जाएगा और जो जिमेदार हैं, उन पर कार्रवाई भी करेंगे।-गौरव सैनी, आयुक्त, ग्रेटर निगम