scriptRajasthan: 1936 स्कूलों की बदलेगी सूरत, मदन दिलावर बोले- नए स्कूल भवनों में चलाएं कक्षाएं; उद्घाटन का नहीं करें इंतजार | Education Minister Madan Dilawar said- run classes in new school buildings; do not wait for inauguration | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: 1936 स्कूलों की बदलेगी सूरत, मदन दिलावर बोले- नए स्कूल भवनों में चलाएं कक्षाएं; उद्घाटन का नहीं करें इंतजार

Rajasthan News: झालावाड़ और जैसलमेर जिले के सरकारी स्कूल में हुए हादसों के बाद भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है।

जयपुरJul 30, 2025 / 09:44 am

Anil Prajapat

madan dilawar

शिक्षामंत्री मदन दिलावर। फोटो: पत्रिका

Jaipur News: झालावाड़ और जैसलमेर जिले के सरकारी स्कूल में हुए हादसों के बाद भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है। एक तरफ राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 1936 स्कूलों की मरम्मत जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए है। वहीं, दूसरी ओर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि उद्घाटन का इंतजार नहीं करें और नवनिर्मित स्कूल भवनों में कक्षाएं चलाएं।
बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने प्रदेशभर के 1936 जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169.52 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से प्रदेशभर में 2746 टॉयलेट बनाने का भी फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्री बोले- नए स्कूल भवनों के उदघाटन का नहीं करें इंतजार

पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि किसी भी गांव में नवनिर्मित स्कूल भवन में कक्षाएं शुरू कर दी जाएं। नए स्कूल भवनों के उदघाटन का इंतजार नहीं करें। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल भवनों का सर्वे करा रही है तथा जो जर्जर या खतरनाक स्थिति में है उनमें कक्षाएं न लगाने के लिए निर्देश दे चुकी है। बरसात के मौसम को देखते हुए अतिरिक सावधानी की आवश्यकता है।

2746 स्कूलों में होगा शौचालय का निर्माण

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से राजस्थान के 2746 स्कूलों में शौचालय निर्माण कराए जाएंगे। निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने 31 जुलाई 2025 तक राजकीय विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार शौचालय निर्माण की सभी स्वीकृतियां भेजने के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: 1936 स्कूलों की बदलेगी सूरत, मदन दिलावर बोले- नए स्कूल भवनों में चलाएं कक्षाएं; उद्घाटन का नहीं करें इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो