scriptडेडलाइन को लेकर अमरीकी सीनेटर की पुतिन के सहयोगी से नोकझोंक | Patrika News
समाचार

डेडलाइन को लेकर अमरीकी सीनेटर की पुतिन के सहयोगी से नोकझोंक

रूस-यूक्रेन युद्धविरामः समयसीमा में ट्रंप के कटौती करने से तनाव वाशिंगटन/ मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की नई डेडलाइन दिए जाने पर राजनयिक संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। ट्रंप ने पहले 50 दिन की समयसीमा तय की थी, लेकिन अब उन्होंने इसे घटाकर ’10 से 12 दिन’ […]

जयपुरJul 31, 2025 / 12:10 am

Nitin Kumar

Vladimir Putin And Volodymyr Zelensky

रूस-यूक्रेन युद्धविरामः समयसीमा में ट्रंप के कटौती करने से तनाव

वाशिंगटन/ मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की नई डेडलाइन दिए जाने पर राजनयिक संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। ट्रंप ने पहले 50 दिन की समयसीमा तय की थी, लेकिन अब उन्होंने इसे घटाकर ’10 से 12 दिन’ कर दिया है और रूस को युद्ध समाप्त करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर अमरीकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के बीच तीखी बहस हुई।
ग्राहम ने चेतावनी दी कि यदि रूस शांति की दिशा में कदम नहीं उठाता, तो अमरीका उसके व्यापारिक साझेदारों पर — जिनमें भारत और चीन शामिल हैं — भारी शुल्क लगाएगा। उन्होंने मेदवेदेव से कहा कि रूस को तुरंत वार्ता की मेज पर आना होगा। वहीं, मेदवेदेव ने चेतावनी दी कि अमरीकी दबाव ‘वाशिंगटन के साथ जंग की ओर मास्को को धकेलने’ के बराबर है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें लगा था युद्ध खत्म होने को है, लेकिन पुतिन फिर से हमला कर निर्दोष लोगों की हत्या कर देते हैं।
यूक्रेन में रूसी हमलों से 22 की मौत

यूक्रेन पर रूस के ताजा हवाई हमलों में 22 लोगों की जान चली गई। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अनुसार, सबसे भीषण हमला जापोरिझिया के बिलेनके कस्बे की जेल पर हुआ, जहां 17 कैदी मारे गए। इसके अलावा, डनिप्रोपेट्रोव्स्क के कामिनांस्के शहर में एक अस्पताल पर हमले में एक गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत हुई। जेलेंस्की ने कहा कि जेल और अस्पताल पर जानबूझकर हमला किया गया। उन्होंने रूस पर सख्त और दर्दनाक प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने ट्रंप की रूस विरोधी तीखी बयानबाजी का स्वागत किया और कहा कि अब उसे ठोस कार्रवाई में बदला जाना चाहिए।


Hindi News / News Bulletin / डेडलाइन को लेकर अमरीकी सीनेटर की पुतिन के सहयोगी से नोकझोंक

ट्रेंडिंग वीडियो