scriptजम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एनकाउंटर में ढेर हुए 2 आतंकवादी | Jammu and Kashmir Poonch Security forces killed two Lashkar-e-Taiba terrorists in encounter | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एनकाउंटर में ढेर हुए 2 आतंकवादी

Poonch Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया।

पुंछJul 30, 2025 / 10:01 am

Devika Chatraj

Two Terrorists Killed (Photo Source: ANI)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार सुबह हुए एक तीव्र मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान शुरू हुआ।

संबंधित खबरें

तलाशी अभियान के दौरान किया ढेर

खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पुंछ के एक इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी

पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी

जम्मू-कश्मीर में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिसके जवाब में सुरक्षाबल लगातार सर्च और कॉर्डन ऑपरेशन चला रहे हैं। इस एनकाउंटर से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में सुरक्षाबलों की प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित होती है।

अतिरिक्त बल की तैनाती

ऑपरेशन के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, और तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी क्षेत्र में मौजूद न हो।

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एनकाउंटर में ढेर हुए 2 आतंकवादी

ट्रेंडिंग वीडियो