संसद में पहलगाम हमले पर अमित शाह ने दिया जवाब (Photo-IANS)
Amit Shah Speech Today: लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को भेजने वाले आकाओं को नेस्तानाबूंद कर दिया। अमित शाह की इस टिप्पणी के बाद सपा सांसद अखिलेश यादव खड़े हो गए और कहा कि आतंकवादियों का आका पाकिस्तान है।
सपा सांसद अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की बहुत बड़ी कामयाबी है। इस कामयाबी पर पूरे देश को नाज होना चाहिए।
#WATCH | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "वे कल कह रहे थे कि अपराधी पाकिस्तान भाग गए। वे चाहते थे कि हम जिम्मेदारी लें। 'हमारी तो सेना ने ठोक दिया'… लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं… कांग्रेस सरकार के दौरान बड़ी संख्या में आतंकवादी भाग गए… उन्होंने हमसे सवाल पूछे, और… pic.twitter.com/LQe9TDfbAY
कांग्रेस नेता चिदंबरम की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को कांग्रेस हमसे पूछ रही थी कि आतंकवादी कहां से आए? मुझे बहुत दुख हुआ कि सोमवार को इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। गृह मंत्री ने सवाल पूछा वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?
हमारे पास प्रूफ है- शाह
चिदंबरम की टिप्पणी पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे पास सबूत है कि वे तीनों पाकिस्तानी थे। तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर हमारे पास उपलब्ध हैं। आतंकियों के पास राइफलें थीं और उनके पास मिली चॉकलेट पाकिस्तान में बनी थी।
‘प्रभावित परिवारों से की मुलाकात’
अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी – मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी।
Hindi News / National News / लोकसभा में बोल रहे थे अमित शाह तभी खड़े हो गए अखिलेश यादव, कहा- आतंकवाद का आका…