scriptअचानक सुर्खियों में क्यों आया Dolly Chaiwala का इंस्टाग्राम अकाउंट, जानें इसकी वजह | trending-story-dolly-chaiwala-instagram-shutdown-social-media-star | Patrika News
राष्ट्रीय

अचानक सुर्खियों में क्यों आया Dolly Chaiwala का इंस्टाग्राम अकाउंट, जानें इसकी वजह

Dolly Chaiwala instagram: अपने प्रतिष्ठित स्टॉल, डॉली की टपरी पर नाटकीय, रजनीकांत-शैली के ट्विस्ट के साथ चाय परोसने के लिए जाने जाने वाले डॉली ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह एक वफादार फेन बेस बनाया है।

भारतJul 30, 2025 / 09:41 pm

M I Zahir

Dolly Chaiwala instagram

सोशल मीडिया पर मशहूर डॉली चाय वाला। (.फोटो: X Handle Desi Bhayo/ Dhruv Tripathi.)

Dolly Chaiwala instagram: चाय बनाने की खास कला से सोशल मीडिया पर सनसनी बने तेजतर्रार चाय विक्रेता डॉली चाय वाला अचानक इंस्टाग्राम (Dolly Chaiwala Instagram) से अचानक गायब हो गए हैं, जिससे उनके लाखों फॉलोअर्स हैरान और परेशान हैं। उनका अकाउंट, जो कभी उनके सिग्नेचर मूव्स, ट्रेंडी कपड़ों, आकर्षक हेयर स्टाइल और बड़े चश्मे वाले वीडियो से भरा रहता था, बिना किसी चेतावनी के बंद कर दिया गया है। दरअसल नागपुर के सीताबर्डी सिविल लाइंस स्थित अपने प्रतिष्ठित स्टॉल, डॉली की टपरी (Dolly Chaiwala social media) पर रजनीकांत -शैली (Rajinikanth style) के नाटकीय अंदाज़ में चाय परोसने के लिए मशहूर डॉली (Dolly Chaiwala tea stall) ने ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह एक वफ़ादार प्रशंसक वर्ग बनाया है। पर्यटक, प्रभावशाली लोग और स्थानीय लोग रोज़ाना उस व्यक्ति की एक झलक पाने के लिए कतार में खड़े रहते हैं जिसने चाय बनाने को प्रदर्शन कला में बदल दिया। इंस्टाग्राम (Dolly Chaiwala franchise) के अलावा, यूट्यूब पर भी उनकी उपस्थिति मज़बूत है, जहाँ उनके 20 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं।

संबंधित खबरें

डॉली चायवाला अब ब्रांड बन गए हैं

डॉली चायवाला ने अब अपने चाय स्टॉल को एक ब्रांड में बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने पूरे देश में फ्रेंचाइजी के अवसर खोले हैं, जिसमें ठेले से लेकर प्रमुख कैफे तक के तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस घोषणा के बाद, उन्हें 1,609 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

डॉली की सोशल मीडिया से कमाई

डॉली चायवाला अब सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे वे विज्ञापन के जरिए पैसा कमाते हैं। इसके अलावा, वे विभिन्न ब्रांड्स के साथ प्रायोजित कंटेंट साझा करते हैं, जिससे अतिरिक्त आय होती है।

डॉली की अंतरराष्ट्रीय पहचान

डॉली चायवाला की पहचान अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। उन्होंने हाल ही में दुबई के बुर्ज खलीफा में कॉफी का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और बढ़ी है।

Hindi News / National News / अचानक सुर्खियों में क्यों आया Dolly Chaiwala का इंस्टाग्राम अकाउंट, जानें इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो