कमरे में बंद कर लगाई आग
गौरतलब है कि दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर आए थे। घर पर उस समय कोई नहीं था। तभी बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और आग लगा दी। आग लगने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
घर से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि मामले का खुलासा हो सके। इसके अलावा परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रदेश में बढ़ रहा अपराध
बता दें कि बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी बदमाशों ने गोली मारकर चंदन मिश्रा की भी हत्या कर दी थी। इससे पहले पटना के गांधी मैदान में गोपाल खेमका की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं व्यापारी रमाकांत यादव भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
सरकार पर विपक्ष साध रहा निशाना
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। नीतीश सरकार के सहयोगी चिराग पासवान ने भी बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है। चिराग पासवान लगातार अपराध की घनटाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं।