scriptघुमाने ले गया और प्राइवेट तस्वीर से बेटी की दोस्त को करने लगा ब्लैकमेल, तंग आकर बेंगलुरु की नर्स ने दे दी जान | Bengaluru 22-year old nurse ends life after harassment over photos by friend father | Patrika News
राष्ट्रीय

घुमाने ले गया और प्राइवेट तस्वीर से बेटी की दोस्त को करने लगा ब्लैकमेल, तंग आकर बेंगलुरु की नर्स ने दे दी जान

बेंगलुरु में एक 22 वर्षीय नर्स भावना ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उसने अपने दोस्त के पिता नवीन से तंग आकर यह कदम उठाया। नवीन ने भावना की एक प्राइवेट तस्वीर को लेकर उसे ब्लैकमेल किया था, जिससे वह परेशान हो गई और उसने आत्महत्या कर ली।

बैंगलोरJul 31, 2025 / 12:43 pm

Mukul Kumar

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- IANS

बेंगलुरु के नेलमंगला पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नर्स ने अपने दोस्त के पिता से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान तुमकुरु जिले के गुब्बी कस्बे के ग्यारहल्ली निवासी 22 वर्षीय भावना के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि उसके साथ काम करने वाली दोस्त के पिता की पहचान नवीन के रूप में हुई है। नवीन ने एक प्राइवेट तस्वीर को लेकर भावना को ब्लैकमेल किया, जिससे तंग आकर उसने जान दे दी।

बेटी के फोन से निकाला नंबर

मैसूर में नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान, भावना के पिता नवीन की बेटी के फोन के जरिए उसके बैंक खाते में पैसे भेजते थे। आरोपी ने अपनी बेटी के फोन से भावना का नंबर लिया था। इसके बाद, उससे संपर्क करना शुरू कर दिया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद, भावना तुमकुरु के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में काम करने लगी। आरोपी उसके संपर्क में रहा और एक बार उसे धर्मस्थल भी ले गया।

यात्रा के दौरान खींच ली थी प्राइवेट तस्वीर

यात्रा के दौरान, उसने उसकी एक प्राइवेट तस्वीर खींच ली। इसके बाद उसे शादी के लिए धमकाना और दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने यह भी कहा कि वह केवल उसके साथ ही रहे और किसी और से शादी न करे। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह निजी तस्वीर वायरल कर देगा।
उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण, भावना ने 15 दिन पहले आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद, उसके पिता ने चेलूर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। पुलिस ने आरोपी को चेतावनी दी और पीड़िता को परामर्श दिया।

मौसी के घर पर भावना ने कर ली आत्महत्या

हालांकि, गुरुवार को भावना ने नेलमंगला स्थित अपनी मौसी के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले शुक्रवार को अपनी मौसी के साथ रहने के लिए वहां गई थी। उसके परिवार ने नेलमंगला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुहासी सिंह ने 12 जनवरी को अपनी मौसी के पति प्रवीण सिंह द्वारा कथित ब्लैकमेल और मानसिक उत्पीड़न के बाद आत्महत्या कर ली थी। यह घटना बेंगलुरु के एक होटल में हुई थी।
पुलिस के अनुसार, एक निजी फर्म में कार्यरत प्रवीण ने कथित तौर पर सुहासी सिंह के साथ अपने अंतरंग पलों को रिकॉर्ड किया और उसे अपने मोबाइल फोन और पेन ड्राइव में स्टोर कर लिया।
बाद में आरोपी ने इन रिकॉर्डिंग्स का इस्तेमाल सुहासी को धमकाने के लिए किया। उसने उसे जब चाहे सहयोग करने के लिए प्रताड़ित किया और बार-बार धमकी दी कि अगर उसने इनकार किया और किसी को भी यह बात बताई तो वह वीडियो उसके माता-पिता के साथ साझा कर देगा।

Hindi News / National News / घुमाने ले गया और प्राइवेट तस्वीर से बेटी की दोस्त को करने लगा ब्लैकमेल, तंग आकर बेंगलुरु की नर्स ने दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो