ननों की रिहाई में मदद करेंगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूडीएफ सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से कहा, छत्तीसगढ़ में ननों की रिहाई में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे राज्य सरकार को कोर्ट में जमानत का विरोध नहीं करने के निर्देश देंगे। शाह के बयान से साफ हो गया कि राज्य सरकार ने बजरंग दल के दबाव में ननों को गलत ढंग से गिरफ्तार किया है। केरल भाजपा अध्यक्ष इस मामले में पहले ही कह चुके है कि नन निर्दोष हैं, उसकी गिरफ्तारी गलत है। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में बजरंग दल भय और आतंक का पर्याय बन चुका है। कभी वे कभी ईसाइयों को, कभी सिक्खों को। बजरंग दल के द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बजरंग दल के लोग अल्पसंख्यकों के साथ आदिवासियों को भी परेशान कर रहे, क्योंकि आदिवासियों की पूजा पद्धति अलग है।
धर्म की आड़ में भाजपा गंदी राजनीति बंद करें: विकास
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने केरल से आए दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आड़ में गंदी राजनीति बंद करें। भाजपा पहले तो यह स्पष्ट करें कि कौन किसके साथ है। एक तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी और सरकार कह रही है कि धर्मांतरण और मानव तस्करी इन दोनों नन के द्वारा किया जा रहा था। वहीं, केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि दोनों नन को सरकार के द्वारा फंसाया गया है।