scriptOperation Mahadev: आतंकी सुलेमान शाह के मारे जाने के बाद पाकिस्तान का आया बयान, जानिए क्या कहा? | Pakistan issued a statement after the killing of terrorist Hashim Musa know what was said | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Mahadev: आतंकी सुलेमान शाह के मारे जाने के बाद पाकिस्तान का आया बयान, जानिए क्या कहा?

Operation Mahadev: आतंकी मूसा के खात्मे के बाद पाकिस्तान सेना की प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सेना के हवाले से लिखा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जबरन डिटेन किए गए पाकिस्तानी लोगों को आतंकी बनाकर मार रही है, लेकिन पाक सेना ने यह नहीं बताया कि उसके नागरिक भारत कैसे पहुंचे।

भारतJul 29, 2025 / 01:14 pm

Pushpankar Piyush

PAK Army (Photo: IANS)

PAK Army (Photo: IANS)

Operation Mahadev: पहलगाम आतंकी हमले (pahalgam attack) का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह के एनकाउंटर पर पाकिस्तान (Pakistan) ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के अखबार डॉन (The Dawn) ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से लिखा- भारत (India) ऑपरेशन महादेव के नाम पर फर्जी मुठभेड़ चला रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कथित रूप से निर्दोष पाकिस्तानियों को, जिन्हें भारत ने जबरन डिटेन किया गया है। वह उन्हें आतंकी बताकर मार रहा है।
वहीं, अखबार ने सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद चौधरी शरीफ के हवाले से दावा किया है कि 723 पाकिस्तानी नागरिक भारत के जेलों में बंद हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने अखबर को यह नहीं बताया कि पाकिस्तानी नागरिक आखिर भारत में कैसे दाखिल हुए। डॉन ने लिखा कि हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी नागरिकों पर दवाब डालकर बयान देने को मजबूर किया जा रहा है।

पाक नागरिक भारत में पहुंचे कैसे

जियो न्यूज ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी थ्योरी को सही साबित करने के लिए आतंकियों की तस्वीर और हथियार के जखीरे पहले ही जारी कर दिए थे। जियो न्यूज ने ISPR के हवाले लिखा कि भारत की खुफिया एजेंसियों ने 56 पाकिस्तानियों को हिरासत में रखा है, लेकिन ये पाकिस्तानी भारत की सीमा में कैसे पहुंचे हैं। इस बारे में पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। बीते सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पहलगाम हमले का सरगना हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह को मार गिराया गया। मूसा, पाकिस्तानी सेना का पूर्व सैनिक था। वह लश्कर ए तैयबा के साथ जुड़ा था।

Hindi News / National News / Operation Mahadev: आतंकी सुलेमान शाह के मारे जाने के बाद पाकिस्तान का आया बयान, जानिए क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो