Rajasthan Weather: अभी 30, 31 जुलाई व 1 अगस्त को भी रहेगा भारी बारिश का दौर, 2 अगस्त से मिलगी राहत
Monsoon Update in Rajasthan: राजस्थान में झमाझम जारी: अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, अगस्त की शुरुआत से मिलेगी राहत, लेकिन अगले दो दिन संभलें, जयपुर, अजमेर, कोटा समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
Heavy Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताज़ा अपडेट के अनुसार, आगामी 48 घंटों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
30 जुलाई: कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 31 जुलाई: अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभागों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
1 अगस्त: मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों को 1 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, शेखावाटी और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 1 अगस्त को भी भारी बारिश का दौर बना रह सकता है।
2 अगस्त: अधिकांश भागों में मौसम शुष्क होने की उम्मीद है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बारिश से जहां जलस्तर में बढ़ोतरी होगी, वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव और आवागमन में बाधा भी उत्पन्न हो सकती है
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: अभी 30, 31 जुलाई व 1 अगस्त को भी रहेगा भारी बारिश का दौर, 2 अगस्त से मिलगी राहत