राजस्थान में परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आस-पास के उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। जिससे प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना जताई है।
प्रदेश में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है। श्रीगंगानगर के पदमपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से विद्युत सप्लाई ठप है। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने दो दिनों के लिए स्कूलों में छु्ट्टी का आदेश जारी कर दिया है।
भिवाड़ी में भारी बारिश
वहीं, अलवर जिले के भिवाड़ी में भारी बारिश के कारण शहर में हालात बिगड़ गए हैं। जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लम्बे समय से बारिश समेत गंदे पानी की निकासी नहीं होने से शहर बदहाल हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू और सीकर जिले के कुछ भागों में 3 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / Heavy Rain: राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने फिर बदली दिशा, 3 अगस्त से इन 5 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी