Human Trafficking: जयपुर में मानव तस्करी और देह व्यापार का भंडाफोड़, किशोरियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां
Jaipur Human Trafficking: जयपुर में मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जयपुर और बांग्लादेश की किशोरियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप है।
Illegal Prostitution Racket Exposed In Jaipur: जयपुर के पास रहने वाली एक किशोरी ने बताया कि, दो महीने पहले अशोक नामक व्यक्ति उसे गांव से जयपुर लाया और सिंधी कैंप स्थित एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा। उस कमरे का किराया पांच हजार रुपए प्रति माह था। अशोक उसे दिन-रात अलग-अलग होटलों और ग्राहकों के पास भेजता था। प्रत्येक ग्राहक से दो हजार रुपए तक वसूले जाते थे, जिसमें आधा पैसा अशोक रखता था और आधा उसके घरवालों को भेजता था।
जयपुर में मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जयपुर और बांग्लादेश की किशोरियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप है। इस मामले में जयपुर और अन्य राज्यों में बालिकाओं की सप्लाई करने वाले दलालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन, जयपुर की सहायक परियोजना अधिकारी जयाशशि शर्मा ने जालूपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एफआइआर में किशोरियों से दलालों, होटल संचालकों और ग्राहकों की पहचान कर आरोपियों के खिलाफ बाल तस्करी, देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
बांग्लादेशी किशोरी की दर्दनाक कहानी
बांग्लादेश की रहने वाली किशोरी को राहुल नामक दलाल पहले अंकलेश्वर, फिर कोलकाता, चेन्नई और अंत में जयपुर लाकर देह व्यापार में धकेल दिया। राहुल के पास पांच-छह लड़कियां थीं। राहुल स्वयं के होटल और अन्य होटलों में जबरदस्ती लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजता था। ग्राहक से आया हुआ आधा पैसा राहुल रखता था और आधा लड़की को देता था।
मोबाइल से खुलेगा पूरा राज
घटना के बाद बाल कल्याण समिति ने दोनों किशोरियों की काउंसलिंग करवाई है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की गई है। किशोरियों ने बताया कि, यदि पुलिस दोनों दलालों के मोबाइल फोन की जांच करे तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। फोन में होटलों की लोकेशन, ग्राहकों के संपर्क नंबर और लेन-देन के सबूत मौजूद हैं। देह व्यापार के लिए डिजिटल भुगतान भी किया जाता था।
Hindi News / Jaipur / Human Trafficking: जयपुर में मानव तस्करी और देह व्यापार का भंडाफोड़, किशोरियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां