scriptOperation Sindoor: अब भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फर्जी तस्वीरों से फैला रहे झूठ | Pakistan is still not stopping, spreading lies through fake pictures Operation Sindoor: Pakistan is still not stopping, spreading lies through fake pictures | Patrika News
जयपुर

Operation Sindoor: अब भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फर्जी तस्वीरों से फैला रहे झूठ

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि उनकी सेना ने मोर्टार और गोलीबारी का इस्तेमाल करके भारतीय सेना की दो चौकियों को नष्ट कर दिया। जबकि ये जानकारी सिर्फ भ्रामक है।

जयपुरMay 07, 2025 / 10:54 am

MOHIT SHARMA

Operation Sindoor
मोहित शर्मा.

India Air Strike: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के लगभग 14 दिन बाद पाकिस्तान को सीमा पर जवाब दिया है। आज रात करीब आधी रात को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में टेरर कैंप्स के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हवाई कार्रवाई की। हमले किए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि उनकी सेना ने मोर्टार और गोलीबारी का इस्तेमाल करके भारतीय सेना की दो चौकियों को नष्ट कर दिया। जबकि ये जानकारी सिर्फ भ्रामक है।

संबंधित खबरें

 ये जानकारी सिर्फ भ्रामक
मैदान में भारतीय सेना के धुआंधार ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना सदमे में है। ऐसे में पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ये झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। इस पर भारत ने फैक्ट के साथ जवाब देकर पाक का मुंह बंद किया है। पीआईबी ने इन रिपोर्टों का फैक्ट चेक करने के बाद पाया गया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई की खबरें पूरी तरह से फेक हैं।
यह भी पढ़ें

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी मेजर का सिर काटने वाले ‘फौजी’ की बड़ी चेतावनी

पुराना वीडियो, भारत का नहीं है


पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक वाली पोस्ट में साफ कहा- शेयर किया गया वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है। ये साल 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक झड़पों का वीडियो है।

श्रीनगर एयरबेस पर हमले का झूठा वीडियो वायरल

इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। उसके बारे में भी “गलत दावा” किया जा रहा है। हकीकत में यह तस्वीर मार्च 2025 में उत्तरी आयरलैंड में लगी आग की है। इतना ही नहीं पाकिस्तान द्वारा भारतीय ब्रिगेड हेडक्वार्टर को नष्ट किए जाने की रिपोर्ट भी पूरी तरह से फर्जी है।
पाकिस्तानी मीडिया और कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर दावा किया गया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के श्रीनगर एयरबेस पर हमला कर दिया है। इसके साथ एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं, जिन्हें कथित हमले के प्रमाण के तौर पर दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह भी झूठा दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया है।
 यह तस्वीर मार्च 2025 में उत्तरी आयरलैंड में लगी आग की है

भ्रम फैलाने के लिए पाकिस्तान फैला रहा झूठी सूचनाए

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से भ्रामक और मनगढ़ंत दावों की बाढ़ आई हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी ऐसी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
झूठी खबरों में भारत के भीतर मिसाइल हमले, पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा श्रीनगर एयरबेस पर हमला और भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट करने की खबरें शामिल हैं। इन दावों का भारतीय सुरक्षा बलों ने स्पष्ट रूप से खंडन किया है और इन्हें जानबूझकर भ्रम फैलाने के लिए फैलाई गई सूचनाएं बताया है।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / Jaipur / Operation Sindoor: अब भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फर्जी तस्वीरों से फैला रहे झूठ

ट्रेंडिंग वीडियो