उधर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र बुधवार आज ज़िले के सभी राजकीय और ग़ैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। आज होने वाली परीक्षाएँ भी स्थगित की गई हैं।
जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के मद्देनजर जिले के सभी राजकीय एवं ग़ैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने बाद बाड़मेर में सुरक्षा की प्रथम पंक्ति बीएसएफ को अलर्ट किया गया है। इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर स्थानीय मिशनरी चुस्त है। साथ ही आम जनता से पेनिक नहीं करने की अपील की है। इंडियन एयरफोर्स ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर मिसाइल गिराकर तबाह कर दिया। जिससे जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते अलर्ट किया है।
एयर स्ट्राइक की सूचना के बाद अल सुबह लोगों ने जश्न मनाया। सैकड़ों युवाओं ने शहर के मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़े। इस दौरान भारत माता की जय… पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस बात की पाकिस्तानी सेना ने खुद पुष्टि की है।