सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर
परिजनों के अनुसार, मुकेश सांखला अपने दोस्तों दलाराम माली, कृष्णा सांखला और मुकेश सांखला (25) पुत्र कबाराम के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। जयपुर के सोडाला श्याम नगर में एक होटल के बाहर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे में पीछे की सीट पर बैठे मुकेश सांखला और दलाराम माली की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्णा सांखला को पसली में चोट आई, जबकि मुकेश पुत्र कबाराम को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
हादसे की तेज आवाज सुनकर होटल कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल कृष्णा को तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। रात में ही परिजन जयपुर के लिए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, जिन्हें लेकर वे बालेसर रवाना हुए।
अशोक गहलोत ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बालेसर नगर कांग्रेस अध्यक्ष, बालेसर राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, राजस्थान NSUI के पूर्व महासचिव, युवा साथी श्री मुकेश सांखला का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
मुकेश की तीन साल पहले हुई थी शादी
बता दें, मुकेश सांखला की तीन साल पहले शादी हुई थी और उनकी एक बेटी है। वे चार भाइयों में से एक थे। 2014-15 में उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बालेसर में छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। आठ दिन पहले ही पीसीसी कार्यालय जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने उन्हें बालेसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था। वहीं, दलाराम माली डीजे साउंड की दुकान चलाते थे। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी और उनका एक बच्चा है। दलाराम के चार भाई और एक बहन हैं। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज रफ्तार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।