मुनि: बच्चों को आगे बढ़ाने में मां-बाप की अहम भूमिका रहती है। माता-पिता की बच्चों से उम्मीद व आशाएं बहुत बढ़ गई हैं। सवाल: आजकल परिवार टूट रहे हैं, ऐसी स्थिति क्यों बन रही हैं?
मुनि: पाश्चात्य संस्कारों के चलते परिवार टूट रहे हैं। युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति को देखकर प्रेरित हो रही है।
मुनि: युवा वर्ग का यदि परिवार के साथ जुड़ाव रहेगा तो धैर्य भी बना रहेगा। इससे वह आध्यात्म से भी जुड़ पाएगा। युवा आध्यात्म के क्षेत्र में आना चाहता है। आज युवा वर्ग की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है। हम युवा वर्ग की बात को सुनें।
मुनि: हमारा खान-पान एवं आहार-व्यवहार बदल गया है। ऐसे में दिनचर्या बदल गई है। यही वजह है कि हम बीमारियों से अधिक ग्रसित होने लगे हैं।