दूरदराज के लोगों को मिलता है यह अलाउंस
भत्तों में यह बढ़ोतरी Tough Location Allowances के तहत होगी। दरअसल, केंद्र सरकार दूरदराज और दुर्गम स्थानों पर काम कर रहे कर्मचारियों को Tough Location Allowance देती है। DA के 50% ऊपर जाने के कारण इन कर्मचारियों के Tough Location Allowance के तीन स्तरों पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।तीन तरह के Tough Location Allowances में इजाफा
नई अधिसूचना के मुताबिक, Tough Location Allowance-I, II और III में 25% की बढ़ोतरी की गई है। ये भत्ते उन कर्मचारियों को मिलते हैं जो देश के दुर्गम, आदिवासी, जलवायु की दृष्टि से प्रतिकूल और विशेष परिस्थिति वाले इलाकों में सरकारी सेवा दे रहे हैं।Tough Location Allowance-I
पुरानी दर : Pay Level 9 और उससे ऊपर : 5300 रुपयेPay Level 8 और उससे नीचे : 4100 रुपये
नई दर (25% बढ़ोतरी के बाद): क्रमशः 6625 रुपये और 5125 रुपये
Tough Location Allowance-II
पुरानी दर : Pay Level 9 और ऊपर: 3400 रुपयेPay Level 8 और उससे नीचे : 2700 रुपये
नई दर : क्रमश: 4250 रुपये और 3375 रुपये
Tough Location Allowance-III
(जिसमें Bad Climate, Tribal Area और Sundarban Allowance शामिल हैं)पुरानी दर: 1200 रुपये (Pay Level 9 और उससे ऊपर) और 1000 रुपये (Pay Level 8 और नीचे)
नई दर : क्रमशः 1500 रुपये और रुपये 1250