scriptआ गई तारीख… किसानों को मिलेगा मुआवजा, शुरू होगा ‘वेस्टर्न बायपास’ का निर्माण | date has arrived mp Farmers will get compensation construction of Western Bypass will begin | Patrika News
ग्वालियर

आ गई तारीख… किसानों को मिलेगा मुआवजा, शुरू होगा ‘वेस्टर्न बायपास’ का निर्माण

MP News: वेस्टर्न बायपास के निर्माण की तारीख तय हो गई है। 15 अक्टूबर से बायपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे पहले किसानों को मिलेगा मुआवजा।

ग्वालियरJul 24, 2025 / 01:51 pm

Avantika Pandey

MP News किसानों को मिलेगा मुआवजा

किसानों को मिलेगा मुआवजा (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: ग्वालियर में वेस्टर्न बायपास के निर्माण की तारीख तय हो गई है। 15 अक्टूबर से बायपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे पहले जमीन अधिग्रहण व किसानों मुआवजा वितरण की कार्रवाई पूरी करनी होगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बायपास की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय सीमा में करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने दिया आदेश

कलेक्टर ने वेस्टर्न बायपास(Western Bypass) निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, सभी संबंधित विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह समय रहते पूर्ण करें। यातायात की दृष्टि से यह प्रोजेक्ट बहुत की महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण के संबंध में जो भी कार्रवाई है उसमें समय-सीमा निर्धारित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में ये थे मौजूद

वन विभाग के माध्यम से भी जो एनओसी या अन्य दस्तावेज जारी किए जाना हैं उनमें भी समय का ध्यान रखकर कार्रवाई की जाए। वेस्टर्न बायपास के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में डीएफओ अंकित पाण्डेय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान, वेस्टर्न बायपास के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मौजूद थे।

Hindi News / Gwalior / आ गई तारीख… किसानों को मिलेगा मुआवजा, शुरू होगा ‘वेस्टर्न बायपास’ का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो