scriptगोरखपुर में डॉक्टर की दबंगई, दस दिनों में 1.14 लाख वसूले…पूछने पर परिजनों को पीटा | Doctor's bullying in Gorakhpur, collected 1.14 lakhs in ten days... on asking, family members were beaten up and thrown out | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में डॉक्टर की दबंगई, दस दिनों में 1.14 लाख वसूले…पूछने पर परिजनों को पीटा

गोरखपुर में डॉक्टरों की कारगुजारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसा यही एक मामला मेडिकल कालेज रोड स्थित पायनियर अस्पताल से आया है जहां मरीज के परिजनों को सिर्फ इस बात पर मारपीट कर बाहर निकाल दिया।

गोरखपुरJul 28, 2025 / 04:59 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news

फोटो सोर्स: फाइल फोटो, गोरखपुर में डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को पीटा

गोरखपुर में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने मरीजों से 10 दिन में 1.17 लाख रुपए वसूल लिए। मगर मरीजों की हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने जब इलाज और बिल को लेकर सवाल उठाए तो अस्पताल का स्टाफ भड़क गया। आरोप है कि डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर पर केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें

दस दिन के इलाज के बाद भी बच्चों की हालत में नहीं हुआ सुधार

जानकारी के मुताबिक बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी मधेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि उनके नाबालिग भांजों अमन तिवारी और विशाल तिवारी को करंट लग गया था। इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर लेकर आए। दोनों को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित पायनियर अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने दस दिन में 1.17 लाख रुपए वसूल लिए, लेकिन बच्चों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

परिजनों ने कारण पूछा तब डॉक्टर ने धमकाया

मधेश्वर ने कहा कि पैसे भी ले लिए और बच्चों की हालत में सुधार भी नहीं हुआ, इस पर डॉक्टर ऐश्वर्य श्रीवास्तव भड़क गया। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और हाथापाई करते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ऐश्वर्य श्रीवास्तव बिना डिग्री के उपचार करता है, वह मरीजों से इलाज के नाम पर वसूली करता है।

पीड़ित का आरोपी…फर्जी डिग्री पर डॉक्टर करता है इलाज

पीड़ित मधेश्वर कुमार पांडेय ने मामले की शिकायत SP सिटी अभिनव त्यागी से की। SP के आदेश पर गुलरिहा थाना पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपित पर IPC की धारा 419, 420, 504 और 506 के तहत धोखाधड़ी, धमकी और गाली-गलौज का केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच गुलरिहा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कर रहे हैं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में डॉक्टर की दबंगई, दस दिनों में 1.14 लाख वसूले…पूछने पर परिजनों को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो